New Delhi, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) .
Indian क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा कर दी.
विकेटकीपर-Batsman जितेश शर्मा को टीम की Captain ी सौंपी गई है, जबकि Punjab के ऑलराउंडर नमन धीर उपCaptain होंगे. वहीं, युवा Batsman ी सनसनी वैभव सूर्यवंशी को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
यह टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर तक कतर में खेला जाएगा. भारत को ग्रुप बी में ओमान, यूएई और पाकिस्तान ए के साथ रखा गया है. टीम 14 नवंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. मुकाबले वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में खेले जाएंगे.
वहीं, ग्रुप ए में बांग्लादेश ए, हांगकांग, अफगानिस्तान ए और श्रीलंका ए की टीमें होंगी.
भारत ए की पूरी टीम इस प्रकार है:
प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नहल वडेरा, नमन धीर (उपCaptain ), सुर्यांश शेजगे, जितेश शर्मा (Captain /विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैषक, युधवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बरार, कुमार कुशाग्र, तनुष कोटियन, समीर रिजवी, शेख राशिद.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

'प्लीज मेरी मदद करो' रन नहीं बना पा रहे सूर्यकुमार यादव ने इस दिग्गज से लगाई अपना वनडे करियर बचाने की इमोशनल गुहार

बिग बॉस 19: नॉमिनेशन पर काम्या पंजाबी का फूटा गुस्सा, लोगों ने भी कहा- खूब धांधली हुई है, सब स्क्रिप्टेड था

Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को रुलाया; प्रणित मोरे के बाद ये सदस्य बना नया कैप्टन, देखें VIDEO

Bathroom Vastu Tips : घर की तरक्की और सुख-शांति के लिए बाथरूम ऐसे बनवाएं, जानिए वास्तु के नियम

कर्नाटक में RSS की शाखा लगेगी या नहीं, हाईकोर्ट ने सरकार के आदेश पर फैसला सुरक्षित रखा




