मंदसौर 16 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार शाम को मंदसौर पहुंचे और यहां चल रहे महासोमयज्ञ में आहुति दी. तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शाम को 7.15 बजे मंदसौर पहुंचे और सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सोमयज्ञ में सम्मिलित होकर आहुति दी.
मुख्यमंत्री नीमच से कार के माध्यम से मंदसौर आए. महासोमयज्ञ में आहुति देने के बाद मंदसौर सर्वसमाज ने मंदसौर नगर में शराबबंदी करने पर मुख्यमंत्री का सम्मान किया. इस अवसर पर मंदसौर नगर के प्रमुख समाजों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे. कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया विशेष रूप से उपस्थित थे. पूज्यपाद वैष्णवाचार्य गोस्वामी पद्मभूषण डॉ. श्री गोकुलोत्सव जी महाराज श्री ने यज्ञशाला में मुख्यमंत्री को बताया कि महासोमयज्ञ के दर्शन करने से हमारी दृष्टि में काम, क्रोध, मद, लोभ, ईर्ष्या द्वेष जैसे भाव समाप्त हो जाते हैं. फिर हमारे विशुद्ध नेत्रों की दृष्टि से हम जो सृष्टि देखते हैं वह अत्यंत ही सुंदर निर्मल पवित्र और सकारात्मक दृष्टिगोचर होती है. जिस प्रकार से कंप्यूटर में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से सारे वायरस दूर हो जाते हैं वैसे ही सोमयज्ञ करने से भी एंटीवायरस सिस्टम के तहत हमारे अंदर की सारी विकृतियां समाप्त हो जाती है. सोम यज्ञ करने वालों को दीक्षा मंत्र दिया जाता है जो उनके जीवन के हर कठिन मार्ग की बाधाएं दूर करता है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यज्ञ में आहुति देकर प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की.
—————
/ अशोक झलोया
You may also like
दिल्ली: मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में इमारत ढहने से चार की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका
राजस्थान में किसानों को राहत! जानिए क्या है मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना और कैसे उठा सकते है लाभ ?
Foreign Exchange Reserve: लगातार छठे सप्ताह बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, पाकिस्तान का तो घट गया
सर्दी, खांसी और जुखाम के घरेलू उपचार: अदरक, हल्दी और अन्य औषधियाँ
बवासीर: प्रकार, लक्षण और घरेलू उपचार