जोधपुर 20 अपै्रल . केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब विशाल व्यक्तित्व के धनी थे, लेकिन उनके व्यक्तित्व को या तो जाति और समाज से जोड़ा गया या फिर केवल संविधान निर्माता तक सीमित कर दिया.
रविवार को फलोदी जिला कार्यशाला वक्फ सुधार जनजागरण अभियान एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा में शेखावत ने कहा कि यह केवल कांग्रेस ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के पूर्ति के लिए किया. वह बाबा साहेब के अनुयायियों के वोट बटोरती रही, लेकिन उनके आदर्शों पर कभी काम नहीं किया. बाबा साहेब ने 1930 के दशक में इस बात की कल्पना की थी कि रेल नेटवर्क की तरह ही नदियां भी देश को एक सूत्र में बांधने का काम कर सकती हैं, उस सपने को भाजपा ने साकार करके दिखाया है. कांग्रेस बाबा साहेब के अनुयायियों का वोट बटोरती रही, वह न तो घर तक जल पहुंचा पाई और न ही हर खेत को सींच पाईं. शेखावत ने कहा कि जब बाबा साहेब के विचारों से प्रेरणा लेकर अटल बिहारी वाजपेयी ने इस दिशा में काम किया तो 2004 में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने इस विचार को खूंटी पर लटका दिया, लेकिन 2014 में जब नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनीं तो इस दिशा में फिर से काम शुरू किया गया. उसी का परिणाम है कि आज 78 प्रतिशत घरों को पानी मिलने लगा है और 2027 तक 100 प्रतिशत घरों में पीने का पानी मिलने लग जाएगा, जबकि 2014 तक यह आकड़ा केवल 16 प्रतिशत ही था. केंद्रीय मंत्री ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस कानून का संबंध किसी विशेष जाति, धर्म से नहीं है, बल्कि इसका मकसद केवल गरीबों की भलाई से जुड़ा है.
राजस्थान सरकार जो प्रस्ताव भेजेगी, उस पर काम होगा
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्पष्ट रूप से कहा कि पर्यटन के विकास को लेकर राजस्थान सरकार जो प्रस्ताव भेजेगी, उस पर काम होगा. रविवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप पर्यटन राज्य सरकार का विषय है. राजस्थान सरकार फलोदी के पर्यटन, यहां आने वाली कुरजां, माता के मंदिर, भौगोलिक विविधता, पुराने किले, आस्था केंद्रों और यहां के पास के रामदेवरा मंदिर को लेकर प्रस्ताव बनाकर भेजेगी तो उस निश्चित रूप से काम करेंगे. पश्चिम बंगाल की परिस्थिति पर शेखावत ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर राज्य का विषय है. दुर्भाग्य है कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने जिस तरह से आचरण और व्यवहार किया है, तुष्टीकरण का नंगा तांडव किया है, ये हमको आजादी के पहले के जिन्ना के डायरेक्ट एक्शन का स्मरण कराता है. उस समय बंगाल में हजारों हिंदुओं का कत्लेआम हुआ था. शेखावत ने कहा कि मैं आज भरोसे के साथ में कहता हूं कि इसका प्रभाव वर्ष 2026 में आने वाले विधानसभा चुनाव में दिखेगा. तृणमूल कांग्रेस की आतताई सत्ता को बंगाल की जनता उखाड़ कर फेंक देगी. ऐसे हर जालिम का, जिसने जुल्म किया है, उसका पूरा हिसाब बराबर होगा. पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि यह कांग्रेस या इंदिरा गांधी की सरकार नहीं है कि जब चलते-चलते अनुच्छेद 356 को लागू किया जाता है. ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. लोकतंत्र में आस्था रखने वाली सरकार है. संविधान में आस्था रखने वाली सरकार है. ये नरेंद्र मोदी की सरकार है, जो संविधान की पुस्तक को शीश नमन करके प्रणाम करती है, जिसमें लिखा गया है कि असाधारण स्थिति में अनुच्छेद 356 को इस्तेमाल किया जाना चाहिए, जब ऐसी परिस्थिति आएगी तो निश्चित रूप से उस पर विचार किया जाएगा.
/ सतीश
You may also like
PSL 2025 में इस्लामाबाद यूनाइटेड की आंधी, शादाब खान कप्तानी में लगाया जीत चौका
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी की 18वीं सालगिरह पर खास तस्वीर
नर्मदापुरम में मां-बेटी की हत्या, घर की दहलीज पर कुल्हाड़ी से किया हमला
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया, लगाई जीत की हैट्रिक
'रेड 2' की सह-कलाकार ने कहा, 'अजय और रितेश देशमुख के साथ काम करना था विशेष'