नाहन, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब में कुछ शरारती बच्चों द्वारा जिलाधीश सिरमौर के नाम से फर्जी आदेश बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने का मामला सामने आया है। फर्जी आदेश में लिखा गया कि 19 अगस्त को भारी बारिश के चलते पांवटा साहिब उपमंडल के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
इस फर्जी आदेश में स्पष्ट गलतियां थीं, जैसे कि District Magistrate, Paonta Sahib का उल्लेख, जबकि पांवटा साहिब में कोई डीसी कार्यालय नहीं है। असल में जिला सिरमौर का उपायुक्त केवल नाहन में होता है। आदेश पर फर्जी हस्ताक्षर भी किए गए थे, जिससे इसकी सच्चाई संदेह में आ गई।
एसडीएम पांवटा साहिब गुर्जीत सिंह चीमा ने बताया कि बच्चों ने उन्हें स्वयं फोन कर छुट्टी की मांग की और फर्जी आदेश भी भेजे। प्रारंभ में शक होने पर जांच की गई जिसमें फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। एसडीएम ने बच्चों को फटकार लगाई और मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों का भविष्य खराब न हो, इसलिए किसी कठोर कार्रवाई की बजाय समझाइश दी गई है।
उन्होंने अभिभावकों और आम लोगों से अपील की कि वे केवल आधिकारिक आदेशों पर ही भरोसा करें और इस तरह की भ्रामक सूचनाओं से सतर्क रहें।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
इस आयुर्वेदिक चाय की चुस्की से कायम रखे जवानी और दूरˈ करें 100 बीमारियाँ पोस्ट को शेयर करना ना भूले
हरियाणाः अध्यापिका की मौत की जांच सीबीआई को, एक सप्ताह से नहीं हुआ अंतिम संस्कार
मुगल रोड पर पीर की गली के पास भारी भूस्खलन के बाद यातायात स्थगित
आज रीवा टीआरएस कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन
जयपुर से ग़ायब हुए 6 मासूम, सभी एक ही परिवार से जुड़े… रहस्यमयी चिट्ठी और संदिग्ध नाम ने खड़ा किया बड़ा सवाल