यमुनानगर, 24 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर प्रताप नगर में पाकिस्तान का पुतला फूंका, जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए और भारत सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग रखी.
विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री राजेंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या की हम निंदा करते हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इन आतंकियों का और पाकिस्तान का नाम दुनिया के नशे से मिटा दिया जाए.
उन्होंने पाकिस्तान की इस कायराना हरकत से आज पूरे देश में आक्रोश है. आज हर भारतीय केंद्र सरकार की ओर देख रहा है कि जल्द से जल्द वह इन मासूमों की हत्या का बदला ले. उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने समीक्षा बैठक के दौरान जो पांच कड़े फैसले लिए हैं पाकिस्तान के खिलाफ लिए है, व ठीक है. लेकिन हमारी मांग हैं कि सरकार इससे ओर आगे बढ़कर कड़ा फैसला करें और आतंकियों सहित पाकिस्तान को घर में घुस कर मारा जाए. ताकि ऐसी नापाक हरकत दोबारा ना हो.
वहीं उन्होंने यह भी मांग करते हुए कहा कि कश्मीर में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अधिक सैनिक बल लगाए जाएं, सुरक्षा ओर कड़ी की जाए. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
जम्मू में पद्मश्री प्रो. ललित मगोत्रा के सम्मान में जेकेएएसीएल ने साहित्यिक कार्यक्रम – एक मलाटी – का आयोजन किया
जम्मू-कश्मीर धर्मार्थ ट्रस्ट ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को गंभीर मौन के साथ श्रद्धांजलि दी
किसानों-व्यापारियों को खाद्यान्न भण्डारण के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
पहलगाम आतंकी हमले ने मानवता को किया शर्मसार : कुलपति
हिंदुस्तान के पानी पर पलता है पाकिस्तान : साध्वी निरंजन ज्योति