शिवपुरी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दो दिन पहले नरवर थाना क्षेत्र के मोहनी सागर डेम में कूदी युवती का शव गुरुवार को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार को रोशनी रावत पुत्री जितेंद्र रावत निवासी ग्राम रिछाई तहसील भितरवार ने डेम में आत्महत्या के इरादे से छलांग लगा दी थी। बताया जा रहा है कि लड़की अपने नाना के यहां रहती थी, वह मंगलवार को घर से केवाईसी कराने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई। मंगलवार की दोपहर में घटित हुई इस घटना की जानकारी बुधवार को पुलिस की दी गई। इसके बाद पुलिस और डैम प्रबंधन हरकत में आए और एसडीईआरएफ की टीम को बुलाकर बुधवार को दिनभर सर्चिग की गई, लेकिन देर शाम तक युवती का कोई सुराग नहीं लग सका। गुरुवार की पुनः सर्चिंग शुरू हुई, जिसमें सुबह 9 बजे डैम के गेट नंबर 22 पर युवती की लाश तैरती हुई मिली। नरवर थाना पुलिस ने शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
You may also like
आप भी घर पर करते हैं शुगर चेक तो जान लेंˈˈ ग्लूकोमीटर से ये 5 गलतियां दिखाती हैं गलत रीडिंग
फैशन की जंग में अंधी हुई दुल्हन: मुंह दिखाई की जगहˈˈ लड़की ने दिखाया शरीर खौल उठेगा खून
पति ने बनाया अश्लील वीडियो रखी घिनौनी शर्त ससुर ने भीˈˈ फिर… आगरा में शादी के 7 महीने बाद नवविवाहिता पहुंची थाने
कुंवारे युवाओं के सपनों का मतलब: शादी की तैयारी
यहाँ बच्चा गौरा पैदा हो तो मिलती हैं दर्दनाक सजा कालीˈˈ संतान के लिए महिलाएं पीती हैं ये चीज