मुरादाबाद, 20 अप्रैल . आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में आर्यभट्ट ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा जनपदीय ब्लैक बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया. जिसमें मुरादाबाद जनपद 21 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. परीक्षक के रूप में अधिया अग्रवाल, ब्लैक बेल्ट 4th दान, व मुख्य परीक्षक के रूप में अमित उपाध्याय सर ब्लैक बेल्ट 5 दान मौजूद रहे. टेस्ट के दौरान खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता, वा मानसिक क्षमता की भी जांच की गई.
हेड कोच तकी इमाम ने बताया ब्लैक बेल्ट टेस्ट देने से पहले 7 कलर बेल्ट को उत्तीर्ण करना होता है. जिसमें येलो, ग्रीन, ग्रीन वन, ब्लू, ब्लू वन, रेड , रेड वन शामिल हैं. तकी इमाम ने कहा कि आज प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में अर्जुन दिवाकर, दानिश जफर, कार्तिक, मनीष कुमार, कनक सैनी, अब्दुल मुकीत, सय्यद मीर हाशमी, हंजाला, सय्यद जोहान अली, सय्यद अयान, रिच सैनी, मनीष ,आदर्श, उन्नति, भानु शर्मा , वंशिका शर्मा, दिव्यांशी, अरूबा नूर, हिमांशु, सलीफ हमजा, वासित हमजा शामिल रहे. इस मौके पर कोच अमन, कोच नोमान ,कोच मोहसिन, कोच वासित आदि माैजूद रहे.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
तेजपत्ता : स्वाद के साथ सेहत का तेज, जानें फायदे
क्या भारत से दूर और पाकिस्तान के क़रीब जा रहा बांग्लादेश, क्या कहती है ये मुलाक़ात?
WATCH: नसीम शाह ने डाली 'बॉल ऑफ PSL 2025', डेविड वॉर्नर की बत्ती हुई गुल
पेन बैडगले ने 'यू' के अंतिम सीजन पर अपनी भावनाएं साझा कीं
जम्मू-कश्मीर : वक्फ बिल पर महबूबा ने की भाजपा सरकार की आलोचना, धार्मिक भावनाओं पर बताया हमला