नवादा, 19 अप्रैल . बिहार में नवादा जिले के काशीचक प्रखंड अन्तर्गत लाल बीघा के पास एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान नालंदा जिले के मायापुर गांव निवासी स्वर्गीय किशन मिस्त्री के पुत्र गुड्डू मिस्त्री (45) और शैलेंद्र मिस्त्री के पुत्र रंजीत कुमार (27) के रूप में हुई है.
परिजनों के अनुसार, दोनों भाई काशीचक प्रखंड में चल रहे एक यज्ञ कार्यक्रम को देखने गए थे. शनिवार को वापसी के दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को पहले पावापुरी के मेडिकल अस्पताल ले जाया गया. हालत चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
मृतक रंजीत कुमार तीन बेटियों के पिता थे और परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य थे. वहीं गुड्डू कुमार के दो बेटे और एक बेटी हैं. इस हादसे ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है. नवादा नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
/ संजय कुमार सुमन
You may also like
निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा के बयान से भाजपा का किनारा, कहा- 'यह उनका व्यक्तिगत बयान'
मां-बेटे की गैरमौजूदगी में पिता करता था गंदा काम, बेटी को बुलाता फिर…शर्मसार कर देगी घटना ⑅
भोपालः लाइव कॉन्सर्ट में प्रसिद्ध गायिका रेखा भारद्वाज ने दी प्रस्तुति
इंदौर में अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट में उमड़ी भीड़, जमकर झूमे फैंस
आईपीएल 2025 : आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर एलएसजी ने आरआर को दो रन से हराया