अररिया, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज के पीडब्ल्यूडी परिसर में पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब की ओर से रविवार को में आयोजित सम्मान समारोह में मशहूर शायर संजय कुमार कुंदन को पंडित धनेश्वर झा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
द्विजदेनी क्लब के अध्यक्ष हेमंत यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र प्रसाद मंडल, हरिशंकर झा, रिटायर्ड बीईओ प्रमोद कुमार झा तथा क्लब के संस्थापक बिनोद कुमार तिवारी ने उन्हें अंग वस्त्र तथा साहित्यिक पुस्तकें आदि प्रदान करके सम्मानित किया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले शायर संजय कुमार कुंदन ने बताया कि वह स्थानीय निवासी है और पिता स्व. राधा प्रसाद स्थानीय ली अकादमी हाई स्कूल के अंग्रेजी के शिक्षक थे। शिक्षा विभाग बिहार के उप निदेशक के पद से 2015 में सेवानिवृत हुआ हूं।
फारबिसगंज में घर है,लेकिन स्थायी रूप से पटना रहता हूं। शायरी की चार किताबें हिंदी में और एक किताब उर्दू भाषा में भी प्रकाशित हुई हैं। साहित्य से मेरा गहरा लगाव है। स्वतंत्र लेखन करता हूं। मेरी पत्नी पटना में शिक्षिका है। यह भी बताया कि मेरा बचपन फारबिसगंज में बीता है और मैंने ली अकादमी हाई स्कूल तथा फारबिसगंज कॉलेज से शिक्षा पायी है। उन्होंने कहा कि मुझे देश भर में अनेकों संस्थाओं के द्वारा मेरे शेरो – शायरी के लिए सम्मानित किया जा चुका है, किंतु आज अपने ही घर में द्विजदेनी क्लब जैसी साहित्यिक – सामाजिक संस्था द्वारा मुझे जो सम्मान मिला है,उसे पाकर अभिभूत हूं। कुंदन ने अपनी लिखी कुछ शायरी भी सुनाई। इस अवसर पर शिव नारायण चौधरी, शिवराम साह, मनीष राज, सीता राम बिहारी,पलकधारी मंडल आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी, जानें 13 से 15 अगस्त तक कौन- कौन से रास्ते रहेंगे बंद
पानी पीने में सबसे बड़ी गलती कर रहेˈ हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका
ऑफिस के लैपटॉप पर WhatsApp Web चलाना है 'खतरनाक', सरकार ने दी चेतावनी
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या मच्छरˈ चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
दुर्गा पूजा के लिए भूमिपूजन 16 अगस्त को