अगली ख़बर
Newszop

झारखंड के व्यापारियों से माफी मांगें हेमंत सोरेन: आदित्य साहू

Send Push

पूर्वी सिंहभूम, 04 नवंबर( हि.स.). Jharkhand में Indian जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने प्रदेश के Chief Minister हेमंत सोरेन की ओर से मुसाबानी में व्यापारियों के लेकर दिए गए बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने Chief Minister से मांग की है कि वे राज्य के व्यापारियों से माफी मांगे.

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने मंगलवार को रांची में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि Chief Minister हेमंत सोरेन व्यापारियों से माफी मांगे. Chief Minister ने Monday को मुसाबनी की सभा में व्यापारियों के खिलाफ जो आपत्तिजनक बयान दिया, वह अत्यंत निंदनीय और अपमानजनक है.

साहू ने कहा कि हेमंत सोरेन जी को किसने यह अधिकार दिया है कि वे Jharkhand के मेहनती, ईमानदार और समाजसेवी व्यापारियों को बार-बार गालियां दें और उनका अपमान करें. Chief Minister का यह बयान पूरे व्यापारी समाज का अपमान है. यह सत्ता के अहंकार से भरा हुआ वक्तव्य है.

उन्होंने कहा कि Jharkhand के व्यापारी वर्ग ने हमेशा समाज की सेवा की है. चाहे कोरोना काल की कठिन परिस्थितियां रही हों या रोजमर्रा की आर्थिक चुनौतियां. जब राज्य सरकार सोई हुई थी, तब व्यापारी गरीबों को राशन, दवा, मास्क और छाता तक उपलब्ध करा रहे थे. ऐसे सेवा भावी वर्ग के प्रति इस तरह की भाषा का प्रयोग बेहद शर्मनाक है.

आदित्य साहू ने कहा कि हेमंत सोरेन जी को व्यापारी समाज से तुरंत माफी मांगनी चाहिए. यदि Chief Minister की ओर से माफी नहीं मांगी गई, तो Jharkhand के व्यापारी वर्ग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

साहू ने आरोप लगाया कि वर्तमान की Jharkhand सरकार में बालू, कोयला, लोहा और जमीन की लूट मची हुई है. 500 का बालू 5000 में बिक रहा है, माफियाओं के संरक्षण में यह सब हो रहा है. हेमंत सोरेन जी के संरक्षण में बालू-कोयला और जमीन की चोरी का कारोबार फल-फूल रहा है. आदिवासी-मूलवासी की जमीनें प्रशासन और पुलिस की मदद से लूटी जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के भाव से देश के हर वर्ग के विकास में लगे हैं, वहीं, दूसरी ओर Jharkhand के Chief Minister समाज को बांटने और मेहनतकश वर्ग को अपमानित करने का काम कर रहे हैं.

आदित्य साहू ने कहा Jharkhand में आज व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं. रंगदारी, धमकी और फोन पर वसूली जैसे अपराध बढ़े हैं. यह सब हेमंत सोरेन जी के शह पर हो रहा है. अगर प्रशासन चुस्त-दुरुस्त होता, तो व्यापारी वर्ग भयमुक्त होकर कारोबार कर पाता.

उन्होंने कहा कि भाजपा पर यह आरोप लगाना कि पार्टी व्यापारियों की है, हास्यास्पद है. क्योंकि व्यापारी समाज वही वर्ग है, जो रोजगार सृजन से लेकर गरीबों की मदद तक हर स्तर पर समाज को आगे बढ़ाता है.

चंपाई सोरेन की तुलना में हेमंत सोरेन को कमजोर और असंवेदनशील बताते हुए आदित्य साहू ने कहा कि चंपाई सोरेन जी ने जनता की सेवा की, जबकि हेमंत सोरेन जी ने कुर्सी के लिए अपने ही साथी को अपमानित किया. आज वे माफियाओं के बीच बैठकों में व्यस्त हैं, जनता से दूर हैं.

सांसद आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा जनता और व्यापारी वर्ग के साथ खड़ी है और Jharkhand में माफियातंत्र की सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी.

प्रेस वार्ता में शिवचरण अग्रवाल, संजय अग्रवाल,प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक, जिला मंत्री राहुल पांडेय और मीडिया इंचार्ज सुजन मन्ना उपस्थित थे.———ं

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें