यमुनानगर, 3 मई . हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि सतलुज- यमुना लिंक नहर को लेकर पहले से ही पंजाब और हरियाणा के बीच में विवाद चल रहा था. लेकिन अब तो भाखड़ा जल बोर्ड को लेकर भी एक नया विवाद सामने आ गया है. जिसके चलते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कर्मचारियों को साथ लेकर भाखड़ा जल प्रबंधन पर ताला जड़ दिया है और उसको लेकर अभी विवाद ओर गर्मा गया है. इस कड़ी में हरियाणा में एक बड़ी सर्वदलीय बैठक चंडीगढ़ में होने जा रही है. हम इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार के साथ है.
शनिवार को संविधान बचाओ अभियान कार्यक्रम के तहत जगाधरी की पंजाबी धर्मशाला में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय उदयभान पहुंचे उनके साथ अंबाला से कांग्रेस के सांसद वरुण मौलाना, सढ़ौरा से विधायक रेनू बाला, जगाधरी से विधायक अकरम खान सहित नेता और वरिष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे.
प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि आजा जिला यमुनानगर से संविधान बचाओ अभियान के इस कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज देश को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. धर्म, जाति और वोट के लिए समाज को विभाजित किया जा रहा है. भाजपा ने हमेशा संविधान का अपमान किया है. उन्होंने संविधान को लेकर भाजपा की कार्यशैली को लेकर कई सवाल उठाए. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकार किसकी है. यहां की पुलिस व्यवस्था किसके हाथ में है. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है और हम चाहते हैं कि पहलगाम आतंकी हमले के लिए केंद्र सरकार जो भी निर्णय ले कि हम उसके साथ खड़े हैं.
वहीं हरियाणा सरकार पर उन्होंने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि महिलाओं को मिलने वाली 2100 रूपये की पेंशन आज तक नहीं मिली. वही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को धान की फसल का 3100 रूपये क्विंटल दाम देने की घोषणा की थी जबकि हकीकत में उन्हें 2100 रूपये क्विंटल के दाम पर अपनी फसल बेचनी पड़ी. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले पीले कार्डों की संख्या कैसे बढ़ी और अब चुनाव के बाद उनके नाम कैसे काटे जा रहे हैं.
अंबाला से कांग्रेस सांसद वरुण मौलाना ने संविधान को लेकर भाजपा पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि संविधान बना रहे इसके लिए हम सभी विपक्ष एकजुट है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस युक्त है, देश कांग्रेस मुक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात नहीं करती और यहां से ध्यान भटकाने के लिए धर्म जाति एक सहारा लेती है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
सीना फटा, दाहिने पैर की खाल उधड़ी…मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट. लखनऊ के युवक की दर्दनाक मौत 〥
दिन में जड़ से खत्म हो जाएंगे बवासीर के मस्से, नहीं पड़ेगी सर्जरी और टांके की नौबत. जाने इसका आसान इलाज 〥
Health: अगर आपका दिमाग स्वस्थ है तो आपका शरीर भी स्वस्थ है, दिमाग को नुकसान पहुंचाने वाली अपनी इन आदतों को बदलें
डॉक्टरों की भी हुई बोलती बंद.बालों को दोगुना तेजी से बढ़ाने वाले इस उपाय को देख नहीं होगा आंखों पर यकीन, जानें बनाने का तरीका? 〥
स्वामी रामदेव की फिटनेस रहस्य: 59 साल की उम्र में भी कैसे रहें स्वस्थ