सिवनी, 08 नवंबर(Udaipur Kiran) . थाना बरगी जिला जबलपुर में हुई चोरी की एक बड़ी घटना का खुलासा कोतवाली सिवनी पुलिस ने Saturday को किया है. पुलिस ने दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. कोतवाली पुलिस ने दोनो आरोपितों महिलाओं को Saturday को बरामद जेवरातों से संबंधित अपराध थाना बरगी, जिला जबलपुर में होने से थाना बरगी को सुपुर्द किया है.
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने जानकारी दी कि शुक्रवार 07 नवम्बर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि जबलपुर से नागपुर जाने वाली मुजाहिद बस क्रमांक एमपी 20 पीए 1770 में दो महिलाएं नागपुर का टिकट लेकर बैठी हैं, जो संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं. सूचना पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस टीम ने बस को रोका और संदिग्ध महिलाओं यशोदा(38) पत्नी विजय लोंडे एवं सुधा (55) पत्नी कृष्णानंद गायकवाड़ दोनो निवासी ग्राम कन्हान, थाना कन्हान, जिला नागपुर (Maharashtra) की तलाशी ली.
तलाशी के दौरान उनके बैगों से 02 प्लास्टिक की डिब्बियों में रखे सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए. जब जेवरातों के संबंध में दस्तावेज पूछे गए तो दोनों महिलाएं कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सकीं. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने चलती बस में एक महिला के बैग से सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए थे.
पुलिस ने जेवरातों को विधिवत ज़ब्त करते हुए दोनों महिला आरोपियों को धारा 35(1-2) एवं 305(2) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया. बाद में यह जानकारी मिली कि बरामद जेवरातों से संबंधित अपराध थाना बरगी, जिला जबलपुर में पहले से दर्ज है.
इस पर कोतवाली सिवनी पुलिस ने दोनो आरोपितों एवं जब्तशुदा माल को आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर Saturday 08 नवंबर 2025 को थाना बरगी पुलिस को सुपुर्द किया.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

रवि किशन के साथ तेज प्रताप यादव तो खेसारी से मनोज तिवारी की मुलाकात, देख तमाशा पॉलिटिक्स का!

आज भगवान् सूर्य की कृपा से इन राशियों को नौकरी और व्यापार में मिलेगी बड़ी सफलता, जाने आज किसे लेन-देन में बरतनी होगी सावधानी

पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान की बातचीत नाकाम, तालिबान सरकार ने दी ये चेतावनी

Success Story: 5 करोड़ की नौकरी को मारी लात, स्टैनफोर्ड का पीएचडी ऑफर भी छोड़ा, अब ऐसा किया काम कि हिल गई दुनिया

Weekend Ka Vaar Promo: तान्या और फरहाना पर निकला घरवालों का गुस्सा, डबल एविक्शन से उड़े होश, गौरव भी शॉक में





