पश्चिमी सिंहभूम, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम के न्यायालय ने मंगलवार काे बैंक डकैती मामले में अभियुक्त अमर कुमार तिडू को 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही अमर पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
यह मामला नोवामुंडी थाना कांड संख्या 40/2015 से संबंधित है. इससे संबंधित प्राथमिकी 26 अगस्त 2015 को दर्ज की गई थी. वादी जय सिंह पुरती की ओर से दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज हुआ था. उस समय अज्ञात अपराधियों ने कैनरा बैंक, डांगुवापोसी शाखा में घुसकर देशी कट्टे का भय दिखाते हुए एक लाख 51 हजार 275 रुपये की डकैती की थी.
घटना के बाद चाईबासा पुलिस ने गहन जांच करते हुए वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए और मुख्य आरोपित अमर कुमार तिडू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. पुलिस की ओर से प्रस्तुत आरोप पत्र के आधार पर इस मामले का विचारण सत्रवाद संख्या 69/2016 में किया गया.
लगभग नौ वर्षों तक चली सुनवाई के बाद न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी पाया और सजा सुनाई. इस फैसले के बाद Superintendent of Police ने न्यायालय के निर्णय को कानून व्यवस्था और न्याय की जीत बताया है.
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद पाठक
You may also like

थम्मा की बॉक्स ऑफिस सफलता: 118 करोड़ के करीब पहुंचने की उम्मीद

Ek Deewane Ki Deewaniyat की बॉक्स ऑफिस सफलता: तीसरे बुधवार पर 140 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन

छत्तीसगढ़ में विकास और विश्वास ने भय और हिंसा का स्थान लियाः सी.पी. राधाकृष्णन

जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर तीखा प्रहार, कहा- बिहार चुनाव से पहले मानी हार

उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने छत्तीसगढ़ के 34 अलंकरण से 37 विभूतियों एवं 4 संस्थाओं को किया सम्मानित





