झज्जर, 29 अप्रैल . पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने बादली पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया. ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में कड़ा रूख अपनाते हुए बादली थाना के मुंशी मुख्य सिपाही विवेक और रात्रि मुंशी सिपाही विकास कुमार को निलंबित कर दिया है. थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, उप निरीक्षक सतबीर, ड्यूटी अधिकारी मुख्य सिपाही अनिल कुमार, ईएचसी राजेश कुमार को कारण बताओ नोटिस दिया गया.
जिला पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने 26 अप्रैल को बादली थाने का औचक निरीक्षण किया. थाने पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था. लेकिन ओटक निरीक्षण के दौरान आरोपी की निगरानी के लिए लगाई गई ड्यूटी में लापरवाही पाई गई. वहीं रात्रि मुंशी सिपाही विकास कुमार भी वर्दी में नहीं था. ऐसा करके उन्होंने घौर अनुशासनहीनता दिखाई है. जिस पर कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस आयुक्त श्रीमती डॉ. राजश्री सिंह ने दोनों कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
पुलिस आयुक्त ने सभी कर्मचारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि ड्यूटी के दौरान की जाने वाली लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भविष्य में भी किसी भी थाना/चौकी का औचक निरिक्षण किया जा सकता है इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. आमजन की सेवा करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है इसलिए थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करेंगे और उनकी शिकायतों का समय रहते निवारण करेंगे. कोताही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
(अपडेट) कनाडा चुनाव 2025: मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी चौथी बार सत्ता में, बहुमत से कुछ कदम दूर
बेंगलुरु में परिवार के तीन सदस्यों की हत्या, आरोपी ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
पूर्व विधायक पवन पांडेय की गिरफ्तारी: करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला
ग्रेटर नोएडा में नारियल विक्रेता का वायरल वीडियो, पुलिस ने की गिरफ्तारी
चीन में कर्मचारी की नौकरी टॉयलेट ब्रेक के कारण गई, जानें पूरा मामला