सिलीगुड़ी, 18 अप्रैल . सिलीगुड़ी महकमा के खारीबाड़ी में शुक्रवार सुबह एक ट्रक ने यात्री बस को टक्कर मार दी जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. खोरीबाड़ी के भारत-नेपाल सीमा संलग्न पानीटंकी के राष्ट्रीय राजमार्ग-327 पर घटी है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार,सिलीगुड़ी की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही एक यात्री बस को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद एक ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसा. घटना में ई-रिक्शा चालक बाल-बाल बच गए लेकिन बस में बैठे तीन यात्री घायल हो गए. जिससे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है. इधर, घटना के बाद ट्रक चालक मौका देखकर फरार हो गए. बाद में घटना की सूचना मिलने पर पानीटंकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया. पानीटंकी चौकी की पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.
/ सचिन कुमार
You may also like
महंगा पड़ा फेसबुक वाला प्यार, जब दुकान के अंदर मचा हंगामा। देखकर सब हुए दंग ⑅
'चीन फिल्म उपभोग वर्ष' का शुभारंभ, समुद्र पर क्रूज़ जहाज पर है सिनेमाघर
राजनीति के लिए दंगा-फसाद कराने से बुरी कोई चीज नहीं होती : किरण चौधरी
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने संसद को बताया सर्वोच्च, कहा- 'असहमति की स्थिति में प्रावधानों में कर सकती है संशोधन'
दिल्ली ने गुजरात टाइटंस को दी 204 की चुनौती