भागलपुर, 30 अप्रैल . भागलपुर के विधि व्यवस्था पुलिस उपाधीक्षक चन्द्र भूषण ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिले के सबौर थाना क्षेत्र के राजपुर मुरहन रोड स्थित पुल पर बीते 11 अप्रैल को रात्रि साढ़े नौ बजे नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था.
इस कांड के सफल उद्भेदन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश, पुलिस अधीक्षक नगर की निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 2 विधि विरूद्ध बालक को निरुद्ध किया गया. वहीं घटना में प्रयुक्त 2 देशी कट्टा और लूटी गई मोबाइल भी बरामद की गई है.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
नालंदा जिले में दस लाख रुपये की लूट
पहले पिलाते थे वीयर फिर निर्वस्त्र कर नचवाते, रईसजादों के चंगुल में फंसी 3 सहेलियों ने सुनाई दर्द भरी दास्ताँ 〥
पाकिस्तान में भूकंप का झटका: धरती कांपी, लोग घरों से भागे
जातिगत जनगणना कराने के फैसले को एनडीए नेताओं ने बताया ऐतिहासिक
महिला के ऊपर भौंक दिया कुत्ता, वह गुस्सा गई और जिंदा दफना दिया..लेकिन इसके बाद जो हुआ, 〥