सतना, 4 मई . सतना जिले के रामपुर बाघेलान में नेशनल थाना क्षेत्र में हाईवे नंबर 30 स्थित बेला बाईपास के तालाब के पास रविवार को सड़क किनारे एक झोले में नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई. नेशनल हाईवे 30 के बाईपास पर स्थित चौबे तालाब के पास से गुजर रहे लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी और तत्काल सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष चंद्रकिरण श्रीवास्तव को सूचित किया. सूचना पाकर बेला चौकी प्रधान आरक्षक चितेंद्र पाण्डेय एवं उनकी टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को सुरक्षित निकालकर चाइल्ड हेल्प केयर सेंटर, रीवा भेजा गया. बच्ची भूखी थी, इसलिए वह रो रही थी, तुरंत उसके लिए दूध की व्यवस्था की गई.
नेशनल हाईवे क्रमांक 30 के किनारे बाईपास पर स्थित चौबे तालाब के पास मिली नवजात के संबंध में बताया कि उसकी उम्र लगभग 6 से 8 घंटे की है. ऐसे में अनुमान है कि बच्ची की मां ने उसे जन्म के तुरंत बाद ही झोले में भरकर फेंक दिया. वहां से गुजर रहे लोगों को जब बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तब उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया और अब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष के अनुसार, रविवार सुबह 6 बजे ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद उन्होंने रामपुर बघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी को जानकारी दी. पुलिस ने बेला चौकी को अलर्ट किया, जिसके बाद आरक्षक चितेन्द्र पांडेय मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से बच्ची को रामपुर बघेलान सिविल अस्पताल ले गए. जहां बच्ची का इलाज जारी है. डॉक्टराें के अनुसार बच्ची स्वस्थ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
टीआई संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष से सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई. बच्ची को चाइल्ड केयर की देखरेख में सौंप दिया गया है और वर्तमान में उसका इलाज जिला अस्पताल सतना के स्पेशल केयर यूनिट में चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार बच्ची स्वस्थ है.
—————
/ नेहा पांडे