Next Story
Newszop

पुलिस कर्मियों को ठगने वाला सिपाही निलम्बित

Send Push

करोड़पति बनाने का झांसा देकर स्कीम बताता था, गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना

अजमेर, 14 अप्रेल(हि.सं). अजमेर में अनेक पुलिसकर्मियों को ठगने वाले सिपाही पवन मीणा को आखिर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने एक आदेश जारी कर निलम्बित कर दिया है. आरोपित सिपाही फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश में टीम रवाना कर दी है.

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के अनुसार आरोपित के खिलाफ सिपाही दीपक वैष्णव ने 9 अप्रेल 2025 को क्लाक टावर पुलिस थाना अजमेर में मुकदमा दर्ज कराया था. बताते है कि उसके साथ आरोपित ने एक करोड़ की ठगी की थी.

दीपक ने बताया कि ठगी का मास्टरमांइड करौली का रहने वाला है. वह उसका बैचमेट भी था. आरोपित नेशनल हाइवे पर प्रोजेक्ट बताकर इन्वेस्ट के लिए प्रेरित करता था और उससे चौगुनी कमाई होने की बाते करता था.

उसके अनुसार जीवन में नौकरी की तन्ख्वाह से गुजारा नहीं चलता इस लिए बड़ा सोचने की बात करता था. उसने अपने सरकारी टीचर भाई कुलदीप के साथ मिलकर अजमेर जिले के पुलिस कर्मियों को करोड़पति बनाने के सपने दिखाए और उनसे इन्वेस्टमेंट कराया. मुकदमा दर्ज होते ही पवन मीणा और उसका भाई कुलदीप फरार हो गए. वंदिता राणा ने टीम गठित कर आरोपित को पकड़ने के आदेश दिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

—————

/ संतोष

Loving Newspoint? Download the app now