संभल, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद में गुरुवार को सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने चंदौसी के सिविल जज सीनियर डिविजन आदित्य सिंह की कोर्ट में अपनी दलीलें रखीं. इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 3 दिसंबर की तिथि तय की है.
मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता शकील अहमद वारसी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में इस विवाद से जुड़ी अपील अभी पेंडिंग है. वहां 7 नवंबर को सुनवाई होनी है. वहीं हिंदू पक्ष के अधिवक्ता गोपाल शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में स्टे ऑर्डर के चलते निचली अदालत ने 3 दिसंबर की तारीख तय की है.
गाैरतलब है कि इस मामले में पिछली सुनवाई 25 सितंबर को हुई थी. यह विवाद साल 2024 में 19 नवंबर को तब शुरू हुआ था, जब हिंदू पक्ष की ओर से अधिवक्ता हरिशंकर जैन, विष्णु शंकर जैन समेत 8 लोगों ने दावा करते हुए याचिका दायर की थी कि शाही जामा मस्जिद प्राचीन हरिहर मंदिर के अवशेषों पर बनी है.
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar
You may also like

क्षेत्रीय भाषा बोली कवि सम्मेलन में कवियों ने काव्य पाठ किया

अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन शुक्रवार को

समीक्षा: शास्त्रीय वाद्ययंत्रों की मधुर अनुगूंज से महका कालिदास का आंगन

दिव्यांग युवक की शादी में धोखाधड़ी: दुल्हन ने किया फरार

लूट के बाद मजदूर को पटरी पर फेंका, ट्रेन की चपेट में आने से कटा पैर





