-मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने श्रम मंत्री कपिल मिश्रा के साथ किया आजादपुर मंडी का निरीक्षण
नई दिल्ली, 16 मई . मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने व्यापारियों द्वारा तुर्किये की वस्तुओं के बहिष्कार का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ और आतंक के समर्थक देशों के साथ व्यापार और संबंध बंद होने चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारियों ने तर्किये के सेवों का बहिष्कार करके अपनी देश भक्ति का परिचय दिया है. यह बातें मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को आजादपुर मंडी का निरीक्षण करने के दौरान कही. निरीक्षण के दौरान दिल्ली के श्रम कपिल मिश्रा भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की सभी मंडियों की हालत बहुत दयनीय है. इन मंडियों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. पिछले 10-15 सालों से इन मंडियों में कोई काम नहीं हुआ.मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने मंडियों को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था. उन्होंने कहा कि हजारों मजदूर और सैकड़ों व्यापारी इन मंडियों में काम करते हैं लेकिन फिर भी यहां न सफाई, न सड़क, न सुरक्षा व्यवस्था है. इन मंडियों में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. दिल्ली को लंदन पेरिस बनाने का दावा करने वाली आआपा सरकार ने इन मंडियों को कूड़दान बनाया था.
मुख्यमंत्री ने आजादपुर मंडी का निरीक्षण करने के दौरान व्यापारियों, किसानों और आढ़तियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि अब मंडियों का आधुनिकीरण होगा एवं सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली की मंडियां सुव्यवस्थित, सुरक्षित और किसान हितैषी बनें.
—————
/ धीरेन्द्र यादव
You may also like
चौथ माता के दर्शन को निकला था परिवार रास्ते में बोलेरो-पिकअप भिड़ंत में देवरानी-जेठानी की मौत, खुशियों के घर छाया मातम
अब मप्र के डिप्टी सीएम देवड़ा की फिसली जुबान
आईपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध विदेशी खिलाड़ियों की सूची
मनोज तिवारी का भारतीय सेना को सलाम, रिलीज करेंगे 'सिंदूर की ललकार'
आईपीएल 2025 में भाग लेने के लिए मुस्तफिजुर रहमान को मिली NOC, लेकिन फिर भी BCB ने दिया DC को झटका