रामगढ़, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शहर के बिजुलिया चित्रगुप्त नगर स्थित चित्रगुप्त मंदिर में कायस्थ समाज की ओर से दो दिवसीय पूजन समारोह का आयोजन किया गया. पूजन समारोह का समापन शुक्रवार को संध्या आरती और कलश विसर्जन के साथ हुआ. समारोह के दूसरे दिन शुक्रवार को भगवान चित्रगुप्त और माता दुर्गा की पूजा और आरती की गई. पूजन कार्यक्रम पुजारी सनोज कुमार पांडे ने यजमान रोहित कुमार वर्मा के हाथों संपन्न करवाया.
एकजुटता से ही कायस्थ परिवार में आएगी मजबूती
चित्रगुप्त महापरिवार की बैठक अखिल Indian कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सिन्हा ने की. बैठक में उन्होंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त सभी लोगों के कर्मों का हिसाब रखते हैं. जिले में हमारा समाज पूरी तरह से एकजुट है. चित्रगुप्त महापरिवार के माध्यम से जिले में समाज के संगठन को और भी मजबूत बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं. बैठक के क्रम में विगत वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया गया. साथ ही पुरानी कमेटी भंग कर नये सत्र के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया, जिसमें दीपक कुमार सिन्हा को समिति का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया. रोहित कुमार वर्मा को महामंत्री, अभिषेक कुमार सिन्हा को कोषाध्यक्ष, उमेश सिन्हा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
प्रतियोगिता में सम्मानित हुए बच्चे इस मौके पर समाज के बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर सरंक्षक प्रो श्याम किशोर प्रसाद, डॉ के चंद्रा, डॉ बीबी प्रसाद, डॉ एनडी सहाय, विनोद कुमार श्रीवास्तव, रणंजय कुमार, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, डॉ उदय श्रीवास्तव, अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, संजीव कुमार श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, अनिल सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like

IND vs AUS: दो लगातार डक के बाद पहला रन, वो मिलियन डॉलर मुस्कान, किंग कोहली की इस अदा पर फिदा हुआ सोशल मीडिया

ओयो होटल में रात को लड़की से मिलने आया युवक, सुबह फरीदाबाद में नैशनल हाइवे पर मिला शव, चाकुओं से गोदकर की गई हत्या

Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब उठा लिया ये बड़ा कदम, इन्हें मिलेगा फायदा

AUS-W vs SA-W, World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

'मैं बिहार का बेटा और सेवक, नायक बनने की इच्छा नहीं', तेजस्वी के पोस्टर पर पप्पू यादव का जवाब





