रायपुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शुक्रवार काे राजधानी रायपुर में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दिनभर चलने वाले इस दौरे में वे एम.ओ.यू. हस्ताक्षर से लेकर युवा फेलोशिप छात्रों से संवाद और साहित्यिक कार्यक्रम तक भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10:45 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाइन्स से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और 11:00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार, रायपुर पहुंचेंगे। यहां वे सुबह 11:00 से दोपहर 12:30 बजे तक “एम.ओ.यू. हस्ताक्षर कार्यक्रम” में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे 12:30 बजे वापस मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।
दोपहर 2:00 बजे वे मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के लिए रवाना होंगे और 2:25 बजे वहां पहुंचेंगे। दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक वे “सीएम फेलोशिप छात्रों के साथ चर्चा” में शामिल होंगे, जहां राज्य के प्रतिभावान युवाओं से संवाद किया जाएगा। इसके पश्चात वे 3:30 बजे नवा रायपुर से रवाना होकर 4:00 बजे मैक ऑडिटोरियम (महाराजा अग्रसेन कॉलेज सभागृह), समता कॉलोनी, रायपुर पहुंचेंगे। यहां वे “मैं छत्तीसगढ़ बोलता हूँ” पुस्तक का विमोचन करेंगे, जो पद्मश्री स्व. सुरेन्द्र दुबे की स्मृति में प्रकाशित की गई है। कार्यक्रम समापन के बाद 5:00 बजे वे मैक ऑडिटोरियम से प्रस्थान कर 5:10 बजे मुख्यमंत्री निवास वापस लौटेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
खून और जोड़ों में जमा सारा यूरिकˈ एसिड बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिरˈ भी नहीं मानी हार उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की मालती और फैमिली की कुछ अनदेखी तस्वीरें
चीन ने पीएम मोदी का एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए किया स्वागत, बताया एकता और मित्रता का प्रतीक
सावन विशेष : एक सीधी रेखा और 7 शिव मंदिर… रहस्यों से भरे हैं 'शिव शक्ति अक्ष रेखा' में स्थापित शिवालय