– उपPresident सी.पी. राधाकृष्णन ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन
– 10 मंजिला नाट्टूकोट्टई धर्मशाला का लोकार्पण भी
वाराणसी, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . उपPresident सी.पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार शाम वाराणसी में काशी नाट्टूकोट्टई नगर क्षेत्रम मैनेजिंग सोसाइटी द्वारा निर्मित 10 मंजिला नाट्टूकोट्टई धर्मशाला का लोकार्पण Uttar Pradesh के Chief Minister योगी आदित्यनाथ के साथ संयुक्त रूप से किया.
धर्मशाला के लोकार्पण समारोह में उपPresident राधाकृष्णन ने कहा कि उन्हें इस इमारत के उद्घाटन का अवसर पाकर प्रसन्नता हो रही है. उन्होंने बताया कि 25 वर्ष पहले जब वे पहली बार काशी आए थे, तब मांसाहारी थे, लेकिन गंगा में स्नान करने के बाद उन्होंने शाकाहारी जीवन अपना लिया.
उन्होंने कहा, “धर्म को कुछ समय के लिए संकट अवश्य आता है, परंतु वह स्थायी नहीं होता. यह इमारत इस बात की साक्षी है कि तमाम संकटों के बावजूद अंततः धर्म की ही विजय होती है.” उपPresident ने काशी (वाराणसी) और तमिलनाडु के बीच प्राचीन आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों पर प्रकाश डाला. उन्होंने पिछले 25 वर्षों में काशी नगरी में हुए परिवर्तन का उल्लेख कर इस प्रगति का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व को दिया. उन्होंने कहा कि यह धर्मशाला केवल एक इमारत नहीं, बल्कि उत्तर और दक्षिण भारत के सांस्कृतिक बंधन का नया अध्याय है. यह तमिल और काशी के बीच सदियों से चले आ रहे रिश्तों को यह भवन और मजबूत करेगा. तमिल पंडित, कवि, भक्त ज्ञान की जिज्ञासा में काशी आते रहे. कंवर गुरु, महाकवि सुब्रमण्य भारती यहां बसे. काशी तमिल संगमम ने इसे और मजबूत किया. उन्होंने कहा कि 72 हजार मंदिर, कण-कण में शिव, हवा में गूंजता मंत्र ओम नमः शिवाय काशी की पहचान है. उपPresident ने कहा कि 1863 में इस संस्था की स्थापना तमिलनाडु से काशी आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए हुई थी और आज भी वही भावना जीवित है. 1942 के कर्फ्यू में भी ‘शंभो’ प्रणाली नहीं रुकी. उन्होंने अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति की वापसी और काशी-तमिल संगमम जैसे आयोजनों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और Chief Minister योगी के नेतृत्व में काशी का आध्यात्मिक पुनर्जागरण हो रहा है. आज हर ओर ‘हर हर महादेव’ और ‘गंगा मैया की जय’ की गूंज सुनाई दे रही है. उपPresident ने नागरथर समुदाय की समर्पित सामाजिक सेवा और जहाँ भी वे जाते हैं, तमिल संस्कृति को बढ़ावा देने के उनके निरंतर प्रयासों की प्रशंसा की. कार्यक्रम में Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने उपPresident का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काशी निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिनमें दक्षिण भारत और विशेषकर तमिलनाडु के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हैं. Chief Minister योगी ने कहा कि अब काशी में भक्ति के साथ-साथ विकास भी है.
उपPresident सी. पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार शाम वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बीच दर्शन पूजन किया. प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ के साथ उपPresident राधाकृष्णन ने मंदिर के गर्भगृह में बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक कर विधि विधान से पूजन अर्चन वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच किया. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आए उपPresident और Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया. दर्शन पूजन के बाद उपPresident राधाकृष्णन को Chief Minister ने मंदिर न्यास की ओर से स्मृतिचिंह भी प्रदान किया.
इससे पूर्व Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उपPresident का फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

खजुराहो और बरसाना के होटलों में नाइट स्टे, पीएचडी छात्रा से रेप का आरोपी प्रोफेसर प्रयागराज में धरा गया

दूल्हे की मां को भगा ले गया दुल्हन का पिता, सगाई की तैयारियों के बीच माथा पीट रहे दोनों के घर वाले

वर्ल्ड कप फाइनल में अगर बारिश बनी विलेन तो किसे मिलेगी ट्रॉफी? भारत-साउथ अफ्रीका में से कौन बनेगा चैंपियन... यहां जानिए ICC के रूल

वृश्चिक मासिक राशिफल नवंबर 2025 : संपत्ति मिलने के योग है, आर्थिक लाभ की स

'एशिया कप ट्रॉफी' सौंपने में देरी, आईसीसी बैठक में मुद्दा उठाएगा बीसीसीआई




