उज्जैन, 12 अप्रैल . मुगलों के आक्रमण ने भारत में महिलाओं की स्थिति को आसमान से जमीन पर लाकर पटक दिया. यहां तक कि अंग्रेजों ने भी भारतीय महिलाओं के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया केवल बातें की. जबकि वेदों में महिलाओं को बराबरी के अधिकार दिए गए थे. यह बात सुप्रसिद्ध लेखिका अद्वैत काला ने डॉक्टर हेडगेवार स्मृति व्याख्यानमाला की द्वितीय संध्या पर लोकमान्य टिळक विद्यालय परिसर,नीलगंगा के मुक्ताकाशी मंच पर कही. वे शनिवार को भारतीय नारी कल, आज और कल विषय पर विचार रख रही थीं.
उन्होंने कहा कि मनुस्मृति में व्यवस्था दी गई है यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता: मैंने मनुस्मृति का नाम इसलिए लिया क्योंकि उसके विरोध में एक संगठित नैरेटिव बनाया जा रहा है जबकि वास्तविकता कुछ और है. एक व्यवस्थित तरीके से भारतीय सभ्यता को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र चल रहा है. भारतीय वेदों , रामायण, महाभारत सभी ग्रंथों में गार्गी, मैत्रेयी , सीता हैं. किसी ने ऋग्वेद रचा , किसी ने स्वयंवर किया, किसी ने शास्त्रार्थ किया. हम बाल विवाह पर इसलिए विवश हुए क्योंकि वहां 9 साल की बच्ची से अनुमति थी और वही अनुमति वह यहां लेकर आए थे. हम बाल विवाह अपनी बच्चियों का नहीं करते तो क्या करते . जौहर जैसी प्रथा ही इन्हीं कारणों से आई . उन्होंने किले जीते और महिलाओं को भी जीतना चाहा . हमारे युद्धों में पहले ऐसा नहीं होता था. एक-एक कर महिलाएं समाज में पीछे हटने लगीं और आज भी वहां हैं जहां उनके लिए बात ही कर पा रहे हैं. विक्टोरियन मानसिकता भी भारतीय महिलाओं के शोषण की थी . अंग्रेज कहते रहे लेकिन उन्होंने महिलाओं के लिए कुछ विशेष नहीं किया . केवल उनकी पब्लिसिटी जोरदार थी
अध्यक्षता अमिता जैन भारतीय जैन संघटना ने की. संचालन डॉ माधवी वर्मा ने किया. समिति अध्यक्ष नितिन गरुड़, सचिव गोपाल गुप्ता ने स्वागत किया.
—————
/ ललित ज्वेल
You may also like
दर्द से तड़पा दर्शक... Nicholas Pooran के महाभयंकर छक्के से फूटा गया फैनबॉय का सिर; देखें VIDEO
हिमाचल प्रदेश: चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पलटी पर्यटक बस, 31 यात्री घायल
आईपीएल के इतिहास में केकेआर-पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए हैं सबसे बड़े रन चेज
'98 पे सिंगल और फिर 99 पे सिंगल, इतनी मैच्योरिटी हज़म नहीं हो रही' युवी ने ले लिए अभिषेक के मज़े
CM रेखा गुप्ता ने कट्टर सनातनी होते हुए भी पहले नियम को दिया सम्मान, सड़क से गायों को हटवाया, हाथ जोड़ कर दिखाई विनम्रता..