Next Story
Newszop

ग्रेटर नोएडा में उ.प्र. इंडस्ट्रियल ट्रेड शो के तृतीय संस्करण का आयोजन 25 सितंबर से

Send Push

– उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों पर रहेगा जोर

– ट्रेड शो के लिए नवोदित निर्यातक और नियमित निर्यातकों के लिए स्टॉल बुकिंग की प्रक्रिया जारी

मुरादाबाद, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने और उद्यमियों को एक मंच प्रदान करने के लिए 25 से 29 सितंबर के मध्य इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल ट्रेड शो के तृतीय संस्करण का आयोजन करेगी।

मुरादाबाद मंडल के संयुक्त उद्याेग आयुक्त योगेश कुमार ने सोमवार को बताया कि इंडस्ट्रियल ट्रेड शो में प्रदेश में निर्मित उत्पादों को प्रोत्साहित करने तथा विदेशी बाजार में उनकी सुदृढ़ पहचान स्थापित करने के लिए भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही कॉन्फ्रेंस, नॉलेज सेशन, फैशन शो और लगभग 500 सेक्टर स्पेसिफिक ओवरसीज बायर्स के विजिट की व्यवस्था विभिन्न निर्यातक संवर्धन परिषद के सहयोग से की गई है।

उन्होंने बताया कि पूर्व संस्करण की भांति प्रदेश के नवोदित व नियमित निर्यातकों को उनके उत्पादों के समुचित प्रदर्शन, प्रचार प्रसार, मार्केटिंग, नेटवर्किंग और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए समान अवसर उपलब्ध कराए जाने का निर्णय भी प्रदेश सरकार ने लिया है।

उन्होंने बताया कि नवोदित निर्यातकों की श्रेणी में ऐसे निर्यातक सम्मिलित किए गए हैं जिन्होंने वर्ष 2020-21 अथवा उसके बाद निर्यात करना प्रारंभ किया है। नवोदित निर्यातकों के लिए 09 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के कुल 325 स्टॉल स्थापित किया गए हैं। प्रत्येक निर्यातक इकाई एक स्टॉल आरक्षित कर सकती है जिसके लिए 15000 का सब्सिडाइज्ड शुल्क निर्धारित किया गया है। इस श्रेणी में उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद के माध्यम से निर्यातकों को प्रतिभाग कराया जाएगा। एक्सपोर्टर पवेलियन में प्रदेश के नियमित निर्यातकों के लिए विविध एरिया के स्टॉल स्थापित किए गए हैं। निर्यातक न्यूनतम 12 वर्ग मीटर का स्टाल आरक्षित कर सकते हैं और अधिकतम 240 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के स्टॉल आरक्षित कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now