वॉशिंगटन, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . अमेरिका की पूर्व वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने President डोनाल्ड ट्रंप की भारत के प्रति अपनाई जा रही ‘व्यापार नीति’ की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि भारत सहित अपने घनिष्ठ साझीदारों पर भारी आयात शुल्क लगाना “एक बड़ी रणनीतिक भूल” है, जिससे अमेरिका फर्स्ट बनने की बजाय अपने सहयोगियों को नाराज़ करके अपने को अलग-थलग कर रहा है.
रायमोंडो ने मैसाचुसेटस में हार्वड कैनेडी स्कूल में आयाेजित एक साक्षात्कार के दाैरान यह बात कही. साेशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उपलब्ध इस साक्षात्कार में उन्हाेंने कहा कि ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति ने ‘अमेरिका अलोन’ की शक्ल ले ली है , जिससे अमेरिका की वैश्विक साख और साझीदारी दोनों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा, “हम भारत के साथ एक बड़ी गलती कर रहे हैं. भारत न केवल एक विशाल बाजार है, बल्कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका का अहम रणनीतिक साझीदार भी है.”
पूर्व मंत्री ने कहा कि भारत पर 50 प्रतिशत तक आयात शुल्क लगाना व्यापारिक दृष्टि से भी अव्यावहारिक है और इससे दोनों देशों के बीच विश्वास की नींव कमजोर हो सकती है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका ने यूरोप, जापान और भारत जैसे सहयोगियों के साथ रिश्ते कमजोर किए, तो वह “कमज़ोर अमेरिका” बन जाएगा.
Indian परिप्रेक्ष्य में विशेषज्ञों का मानना है कि यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापारिक समझौते (बीटीए) को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.
अमेरिका भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है, और बढ़ते आयात शुल्क से Indian निर्यातकों पर असर पड़ सकता है.
विश्लेषकों का कहना है कि भारत को इस परिस्थिति में “आत्मनिर्भर भारत” नीति को और मज़बूती से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि वह किसी एक देश की नीतियों पर अत्यधिक निर्भर न रहे.
इससे पहले भी अमेरिका के कई प्रमुख राजनेताओं ने President ट्रंप की टैरिफ नीतियों की खुल कर आलोचना की है और अब देश की व्यापार प्रणाली को संभाल चुकीं रायमोंडो की टिप्पणी भी अमेरिकी राजनीति में भी अहम मानी जा रही है. इस टिप्पणी ने अमेरिका में ट्रंप प्रशासन की व्यापारिक नीतियों और भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों को लेकर एक जारी बहस को तेज़ कर दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like

फूलप्रूफ प्लानिंग से कातिल बीवी का खेल! 2 बच्चों की मां ने पहले पति को पिलाई शराब, फिर लवर से मरवा दी दनादन गोली

Haryana Police: दिनेश कुमार को वापस लाओ... सब्जी वालों पर बुलडोजर चलवाने वाले हरियाणा पुलिस के ACP के समर्थन में उतरे लोग

गंदी हरकत, बेरहमी से पिटाई... इराक में फंसी हैं पंजाब की 25 लड़कियां, मोगा की युवती ने बताया विदेश में नौकरी का सच

बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के 1,314 उम्मीदवारों में से 27 प्रतिशत गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपित

नेवा पर तीसरी राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, 'वन नेशन, वन एप्लिकेशन' को मिलेगी रफ्तार





