अमेठी, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमेठी जलबिरादरी की ओर से पवित्र रक्षाबंधन के पर्व पर प्रकृति प्रेमियों के साथ पीपल के वृक्ष को रक्षासूत्र बांधकर पौधरोपण के साथ उसके रखरखाव का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर पर्यावरणविद् डॉ अर्जुन पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि हरियाली धरती का श्रृंगार हैं। वृक्ष धरा के आभूषण हैं, पुरानी पीढ़ी की तरह विरवा पूत समान की भावना से जनमानस को जागरूक करना अपरिहार्य है। इस अवसर पर प्रकृति प्रेमी एवं वरिष्ठ साहित्यकार राजेश विक्रांत ने अपने सम्बोधन में कहा कि पौधों का रखरखाव करके ही धरती को हरा- भरा बनाकर अपने जीवन सूत्र पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। प्रकृति प्रेमी डॉ शिवम् तिवारी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वृक्ष बिना जल कहां?धरती वीरान न बने। अंधाधुंध हो रहे वृक्षों के कटाव को प्रतिबिंबित कर क्षेत्र को पानीदार बनाया जाना निहायत जरूरी है।
इस मौके पर डॉ अभिमन्यु पाण्डेय, संजय मिश्र, हेमलता त्रिपाठी,रीता पाण्डेय, शालिनी तिवारी ने भी रक्षासूत्र बांधते हुए लोगों को पंचवटी के वृक्षों पीपल ,बरगद ,
पाकड़,गूलर एवं नीम
के पेड़ लगाने के लिए उत्प्रेरित किया।
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
Aaj ka Ank Rashifal 10 August 2025 : आज के ग्रह नक्षत्र का असर: क्या आपकी राशि को मिलेगा सफलता का तोहफ़ा या होगी मुश्किलें शुरू?
वोटर लिस्ट के बाद बिहार की 17 पार्टियों पर इलेक्शन कमिशन की सर्जिकल स्ट्राइक, देखिए पूरी लिस्ट
Hari Hara Veera Mallu की OTT रिलीज में देरी, Coolie का असर
UP : लखनऊ में आवारा कुत्ते से कुकर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार
कुकर्म में विफल होने पर पड़ोसी ने ही की थी 11 साल के बच्चे की हत्या, कुबूला जुर्म