नई दिल्ली, 13 मई . देश की प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया के साथ इंडिगो ने आज की घरेलू यात्रा के लिए एडवाइजरी की है. दोनों कंपनियों ने सुरक्षा के मद्देनजर कई प्रमुख शहरों के लिए आने-जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है.
एयर इंडिया ने अपने एक्स अकाउंट पर यात्रा संबंधी एडवाइजरी साझा की है. एयर इंडिया ने कहा, ”ताजा घटनाक्रमों और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें 13 मई को रद्द कर दी गई हैं.”
इंडिगो ने भी कुछ ऐसी ही यात्रा संबंधी एडवाइजरी अपने एक्स अकाउंट पर साझा की है. इंडिगो ने कहा, ”जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें 13 मई को रद्द रहेंगी.”
उल्लेखनीय कि पाकिस्तान के आतंकियों के 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में किए गए हमले के बाद देश में एहतियातन सुरक्षा बरती जा रही है. पाकिस्तान बेवजह गोलीबारी और गोलाबारी कर उकसावे की हरकत करने से बाज नहीं आता. हालांकि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद वह सैन्य टकराव से पीछे हटा है. भारत ने पाकिस्तान के आग्रह पर सैन्य विराम पर सहमति जताते हुए साफ कर दिया है कि अगर सीमा पार से कोई टकराव किया गया तो होने वाली कार्रवाई का सामना करने के लिए वह तैयार रहे.
—————
/ मुकुंद
You may also like
रोहित और विराट का वनडे विश्व कप 2027 खेलना मुश्किल : सुनील गावस्कर
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार का जवाब तुरंत नहीं मिलेगा : चेतेश्वर पुजारा
डिफेंस में तेज़ी क्यों बनी हुई है? गिरते हुए बाज़ार में HAL और BEL में बायर्स की लाइन लगी, वजह खास है
सराफा व्यवसायी को गोली मारकर लूटपाट करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, जेवरात बरामद
(फोटो) मंत्री गणेश जोशी ने महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज से की भेंट