नई दिल्ली, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
भारतीय एथलीट अंकिता ध्यानी ने गुरुवार को ग्रैंड स्लैम येरुशलम टूर्नामेंट (वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर सिल्वर इवेंट) में महिला 2000 मीटर स्टीपलचेज़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।
23 वर्षीय अंकिता ने 6 मिनट 13.92 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में इज़रायल की अद्वा कोहेन (6:15.20) दूसरे और डेनमार्क की जूलियाने ह्विड (6:17.80) तीसरे स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा का पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पारुल चौधरी (6:14.38) के नाम था।
पिछले महीने अंकिता ने जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में रजत पदक जीता था। इस साल एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (बाटुमी, दक्षिण कोरिया) में वह महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में पांचवें स्थान पर रही थीं, जबकि पारुल ने रजत पदक जीता था। 2023 में, अंकिता महिला 5000 मीटर में कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
मजेदार जोक्स: बताओ, सबसे तेज़ जानवर कौन सा है?
Health Tips- प्रेग्नेंसी के दौरान संबंध बनाना सुरक्षित हैं या नहीं, आइए जानते हैं विशेषज्ञ क्या कहते हैं
Mouth Health Care Tips- अगर आप चार दिन तक ब्रश नहीं करें, तो क्या होगा
चिन्नास्वामी भगदड़ के बाद, वेंकटेश प्रसाद लड़ेंगे कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) चुनाव
Semiconductor Chip- सेमीकंडक्टर चिप क्या होती हैं, प्रधानमंत्री ने क्यों किया लाल किलें पर इसका जिक्र