Next Story
Newszop

शिमला में जेसीबी खाई में गिरी, दो की मौत, दो घायल

Send Push

शिमला, 19 अप्रैल . राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र में ज्वाला माता मंदिर के पास एक जेसीबी मशीन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई. हादसे में जेसीबी में सवार दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. दुर्घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे हुई जब जेसीबी निर्माण कार्य से लौट रही थी.

जानकारी अनुसार जेसीबी को चला रहा ऑपरेटर सुखदेव सिंह राणा उर्फ बंटी वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया. इससे जेसीबी खाई में जा गिरी. जेसीबी में कुल चार लोग सवार थे. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों की पहचान सुखदेव सिंह राणा पुत्र बख्तावर सिंह निवासी बलोली जिला आनंदपुर साहिब पंजाब और हरिनाम सिंह पुत्र ओमकार सिंह निवासी छगांव जिला किन्नौर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है. सुखदेव सिंह जेसीबी का ऑपरेटर था जबकि हरिनाम सिंह जेसीबी में सवार था. वहीं हादसे में घायल हुए चरणजीत सिंह पुत्र देहा सिंह निवासी चंदपुर बेला जिला रोपड़ पंजाब और नीरज कुमार पुत्र राजेंद्र ऋषिदेव निवासी जिला मधेपुरा बिहार का उपचार आईजीएमसी में जारी है.

चरणजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हादसे के समय वह भी जेसीबी में सवार था और ऑपरेटर बंटी की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई.

एएसपी रत्न नेगी ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने मामला थाना ढली में भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 125(ए), 106 बीएनएस के तहत दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया है.

—————

/ उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now