नई दिल्ली, 24 मई . पोलैंड में शुक्रवार को हुए जानुष कुसोचिंस्की मेमोरियल 2025 जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने दमदार वापसी करते हुए आखिरी प्रयास में 84.14 मीटर का थ्रो फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया.
इस प्रतियोगिता में जर्मनी के जूलियन वेबर ने 86.12 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया, जो उन्होंने दूसरे राउंड में फेंका. वहीं, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 83.24 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे नंबर पर रहे. नीरज ने अपने आखिरी प्रयास में बाज़ी मारते हुए पीटर्स को पीछे धकेला.
ओलंपिक चैंपियन नीरज की शुरुआत इस बार फीकी रही. उन्होंने पहला प्रयास फाउल किया, जबकि दूसरे राउंड में 81.28 मीटर का थ्रो फेंका. तीसरे और चौथे प्रयास में भी वे फाउल कर बैठे. हालांकि, पांचवें राउंड में उन्होंने खुद को बेहतर करते हुए 81.80 मीटर तक पहुंचे और आखिरी प्रयास में 84.14 मीटर की दूरी तय कर टॉप-2 में अपनी जगह सुनिश्चित की.
नीरज चोपड़ा के लिए यह लगातार 22वां इवेंट रहा, जिसमें उन्होंने टॉप-2 में जगह बनाई है. आखिरी बार वे 26 जून 2021 को फिनलैंड में हुए कूओर्ताने गेम्स में टॉप-2 से बाहर रहे थे.
नीरज चोपड़ा अब 24 जून को चेक गणराज्य में होने वाले ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक मीट में हिस्सा लेंगे, जहां वे एक बार फिर पोडियम फिनिश की कोशिश करेंगे.
—————
दुबे
You may also like
बॉलीवुड अभिनेता Mukul Dev का 54 की उम्र में निधन, कई फिल्मों में कर चुके हैं काम
India-Germany relations : जर्मनी ने भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई का समर्थन किया, कहा – 'भारत को आत्मरक्षा का अधिकार है'
Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर, गवर्निंग काउंसिल की बैठक में होंगे शामिल
बिहार चुनाव में नया नियम: वोट डालने से पहले बूथ पर जमा करने होंगे मोबाइल फोन
पूरे परिवार के साथ टाटा स्टील के सीनियर मैनेजेर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में चौंकाने वाली बात