Next Story
Newszop

पुलिस की घेराबंदी में फंसे दो पशु तस्कर गोली लगने घायल

Send Push

मीरजापुर, 12 अप्रैल .

शनिवार भोर लगभग 4 बजे लालगंज थाना क्षेत्र के जयकर खुर्द जंगल में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो पशु तस्करों के पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गए. घायल तस्करों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है.

अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत लालगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा की गई. मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आकाश गुप्ता निवासी सत्तनपुर रईसी, थाना जंसा, वाराणसी और मनीष यादव उर्फ मगरू यादव निवासी गंज ख्वाजा, जंसों की मड़ई, अलीनगर, चंदौली के रूप में हुई है.

आकाश के बाएं पैर और मनीष के दाहिने पैर में गोली लगी. दोनों के कब्जे से 12 राशि गोवंश, दो अवैध तमंचा (315 बोर), दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

इस मामले में लालगंज थाने पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तारी टीम में थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह और पुलिस टीम शामिल रही.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now