Next Story
Newszop

रोहतक में मिड डे मिल वर्कर्स ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

Send Push

सरकारी कर्मचारी का दर्जा व समय पर वेतनमान देने की मांग, हड़ताल की दी चेतावनी

रोहतक, 12 अप्रैल . मिड डे मिल वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को शहर में प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ मिड डे मिल वर्कर्स ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश में मिड डे मिल वर्कर्स हड़ताल करने पर मजबूर होगी. मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन की जिला सचिव रीना ने बताया कि सरकार वर्कर्स की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है, कई बार लिखित में सरकार को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक सरकार ने एक भी मांग को पूरा नहीं किया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि जो वेतनमान उन्हें मिल रहा है वह बहुत कम है और वह भी समय पर नहीं दिया जा रहा है. छह महीने बीत चुके है, लेकिन अभी मिड डे मिल वर्कर्स को वेतमान तक नहीं मिला है, जिसके चलते इस महंगाई के दौर में उन्हें घर चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ महिला हितेषी होने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ महिला कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है, जिसके चलते मिड डे मिल वर्कर्स में भारी रोष है. उन्होंने सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, समय पर वेतनमान, वर्दी व महंगाई भत्ता, सेवानिवृत लाभ देने की मांग की. साथ ही चेताया कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो बीस मई को पूरे प्रदेश में एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की जाएगी, जिसके तहत मिड डे मिल वर्कर्स स्कूलों में बच्चों के लिए भोजन नहीं बनाएगी.

—————

/ अनिल

Loving Newspoint? Download the app now