प्रयागराज, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित करछना थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम लोहदी गांव के बीडीसी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि करछना के लोहदी गांव निवासी दीपक पांडेय 40 वर्ष पुत्र राजेन्द्र प्रसाद क्षेत्र पंचायत सदस्य थे। बुधवार की शाम पुलिस को सूचना दी गई कि वह घर के अन्दर लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले बीडीसी के खिलाफ करछना थाने में कोई तहरीर दी गई थी, जिसके संबंध में पुलिस ने पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया था, जहां से वापस लौटने के बाद यह वारदात हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
जयपुर में डॉक्टर से मांगी 40 लाख की रंगदारी, लिफाफे में मिला धमकी वाला लेटर, लिखा था- 'ज्यादा होशियारी दिखाई तो बेटी…'
अब हर शहर में चलेगी महिंद्रा की ये कार, कंपनी ने शुरू कर दी डिलीवरी
शादी के मंडप में नई नवेलीˈ दुल्हन के सिर से अचानक से गिर गई विग आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे
ट्रेन के बाथरूम से आ रहीˈ थी “बस बस” की धीमी आवाज 2 लड़कों ने जबरन खोला दरवाज़ा अंदर जो चल रहा था उसे देखकर उड़े होश
रोटी बनाते समय आटे में मिलाओ यह चीज, सिर्फ 10 दिन में शरीर बन जाएगा शक्तिशाली और मजबूत