सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल . 39वीं दार्जिलिंग जिला शतरंज चैंपियनशिप 2025 रविवार को फुलबाड़ी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित की गई. दार्जिलिंग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों की संख्या में प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता विभिन्न ग्रूपों में खेला गया. जहां विभिन्न आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरी शतरंज खिलाड़ियों ने अपने कौशल और तकनीक का प्रदर्शन किया.
इस संबंध में दार्जिलिंग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के सचिव बबलू तालुकदार ने कहा कि शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन हर साल किया जाता है. आज 39वीं दार्जिलिंग जिला शतरंज चैंपियनशिप आयोजित की गई है.
प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे. विजेताओं को भविष्य में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में दार्जिलिंग जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा.
/ सचिन कुमार
You may also like
जिसे आप थूकना पसंद करते है, वो अमृत है कैंसर सहित सेंकडो बीमारी ठीक करती है ⤙
अब शरीर में मौजूद सारा यूरिक एसिड निकलेगा बाहर.. लेकिन इस चीज का रोजाना करना होगा सेवन ⤙
बिहार में ट्रिपल मर्डर: प्रेमिका से पत्नी बनी दुर्गा झा की कहानी
Pizza और चाकलेट खाने वालों, थोड़ी भी दया बची हो तो ये देख लेना‹ ⤙
रात को पैर के तलवे पर बांध लीजिये ये पत्ता सुबह होने पर जो होगा चमत्कार देख नहीं कर पाएंगे यकीन ⤙