Next Story
Newszop

पिंकसिटी प्रेस क्लब में फोटो जर्नलिज्म पर परिचर्चा, वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर केक कटिंग

Send Push

जयपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिंकसिटी प्रेस क्लब में मंगलवार को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटो जर्नलिज्म पर परिचर्चा की गई। केक काटकर विश्व फोटोग्री दिवस मनाया।

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव मुकेश चौधरी ने सभी फोटोजर्नलिस्ट को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे की बधाई देकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वरिष्ठ छायाकार हिमांशु व्यास एवं क्लब के पूर्व अध्यक्ष एल.एल.शर्मा सहित अनेक पत्रकारों एवं छायाकारों ने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर अपने विचार सांझा किए। कार्यक्रम संयोजक दिनेश कुमार सैनी सह- संयोजक दीपक सैनी रहे।

वरिष्ठ छायाकार हिमांशु व्यास ने बताया कि एआई के दौर में फोटोग्राफी के मूल स्वभाव की रक्षा और पोषण एक फोटोजर्नलिस्ट ही कर सकता है क्योंकि फोटो पत्रकरिता में एआई से मनगढ़ंत इमेजेज नहीं चलती है, जो सच है वही क्लिक होता और दिखाता है। इस दौरान फोटो जर्नलिज्म के समक्ष नई चुनौतियां पर चर्चा की गई।

प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि फोटो जर्नलिज्म पत्रकारिता की आत्मा है, इसे अलग नहीं किया जा सकता।

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि लंबे समय बाद क्लब में जल्द ही डिजिटल लाइब्रेरी शुरू की जाएगी जिसका सभी फोटो जल्दी साथियों को लाभ मिलेगा।

फोटोजर्नलिस्ट सुरेन्द्र जैन पारस, भागीरथ, रवि शंकर व्यास, दिलीप सिंह, संतोष शर्मा, सुभाष भार्गव, प्रमोद शर्मा, सुनील शर्मा, अनिल शर्मा, विशाल भटनागर एवं हरि किशन झा, क्लब उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य ओमवीर भार्गव, उमंग माथुर, विकास आर्य वरिष्ठ पत्रकार बृहस्पति शर्मा, सत्य पारीक, लोकेन्द्र शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार एवं छायाकार उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now