हरिद्वार, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बीएचईएल (भेल) सेक्टर चार मार्केट में दो दुकानों में 1 नवम्बर को हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपितो ंको गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का सामान बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक 1 नवम्बर को भेल सेक्टर 4 स्थित खोखा मार्केट की दो दुकानों में अज्ञात चोरो ने चोरी की थी. इस संबंध में पीडि़त विजेन्द चौहान पुत्र सुदर्शन चौहान निवासी विष्णु लोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार ने 3 नवम्बर को पुलिस को तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी.
पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. काफी तलाश के बाद पुलिस ने आज बीएचईएल स्टेडियम से आगे सुरेश्वरी देवी मन्दिर वाले रास्ते से से चार आरोपितों सुमित निवासी ग्राम नगरिया सदात थाना मीरगंज जिला बरेली उप्र उम्र 19 वर्ष, सचिन निवासी ग्राम मीरापुर थाना सिवारा जिला बिजनौर उप्र उम्र 19 वर्ष, अंश निवासी ग्राम बुद्धनानगर खंडवा थाना इस्लाम नगर जिला सम्भल उप्र उम्र 21 वर्ष व इन्द्रजीत निवासी ग्राम संजय चौक के पास हरिनगर जिला पानीपत उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी किये गये सामान व नकदी की बरामदगी की. पुलिस ने सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

Linking PAN with Aadhaar card: 31 दिसंबर तक नहीं किया यह काम तो बेकार हो जाएगा पैन कार्ड, एक्टिव रखने के लिए तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

Bihar Assembly Elections: पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रियंका गांधी ने कर दिया है ये बड़ा वादा

राहुल गांधी के आरोपों के बीच हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साझा किए महत्वपूर्ण तथ्य

दुनिया के सबसे 'सेक्सी पुरुष' जोनाथन बेली को डेट पर पसंद है पार्टनर संग ये सब करना, नहीं बताया बॉयफ्रेंड का नाम

AUS vs IND 2025: 'उन्होंने सारा काम किया जो जरूरी था' – मोर्ने मोर्कल ने चौथे टी20आई में नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी पर दिया अपडेट




