रांची, 3 मई .
आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अफ्रीका के नाइजर में एक आतंकी समूह की ओर से अपहृत झारखंड के पांच श्रमिकों की रिहाई के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.
शनिवार को लिखे पत्र में सुदेश ने कहा है कि झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर निवासी पांच श्रमिकों का नाइजर की राजधानी नियामे से 115 किमी दूर कल्पतरु प्रोजेक्ट्स लिमिटेड नामक कंपनी के कार्य स्थल से 25 अप्रैल को अपहरण कर लिया गया है.
ये सभी लोग जीविकोपार्जन और परिवार के भविष्य के लिए नाइजर में कार्यरत थे.
पत्र में उन्होंने कहा है कि यह घटना न केवल इन नागरिकों और उनके परिवारों के लिए एक त्रासदी है, बल्कि यह विदेशों में कार्यरत भारतीयों की सुरक्षा के प्रश्न को भी उजागर करती है.
उल्लेखनीय है कि आजसू लगातार इस संबंध में केंद्र सरकार और नाइजर दूतावास से संपर्क बनाए हुए है. आजसू विधायक निर्मल महतो, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो सहित अन्य ने अपहृत श्रमिकों के परिजनों से बगोदर में मुलाकात की थी और श्रमिकों की रिहाई के लिए आजसू पार्टी के प्रयासों से अवगत कराया था.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
इस मंदिर में जाते ही पुरुष ले लेते हैं महिला का रूप, इसका रहस्य जानकर होगी बड़ी हैरानी 〥
हरदोई में आठ साल की बच्ची के शरीर पर उभरे ईश्वरीय नाम, डॉक्टर भी हैरान
आधी रात कुत्ते का रोना और कौए का चिल्लाना. दोनों देते हैं ये खतरनाक संकेत 〥
नीदरलैंड में भगवान राम की छवि वाले नोट: एक अनोखी कहानी
बीकानेर में स्कूली बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए DM का अनोखा फैसला, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग