बांदा, 14 अप्रैल . थाना अतर्रा क्षेत्र में व्यापारी से एक लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य फरार अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत चौथे वांछित अभियुक्त छोटू उर्फ अभिषेक गुप्ता पुत्र छेदीलाल गुप्ता निवासी पुरानी बाजार, कस्बा व थाना बदौसा को थाना अतर्रा पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया है कि छोटू लूट की साजिश में शामिल था और उसने पीड़ित की रेकी कर अन्य अभियुक्तों को सूचना दी थी.
गौरतलब है कि यह लूट की वारदात 10 अप्रैल 2025 की रात थाना अतर्रा क्षेत्र में शान्तिधाम स्कूल के पास हुई थी, जब व्यापारी कैलाशचन्द्र से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लगभग एक लाख रुपये की लूट कर ली थी. इस मामले में थाना अतर्रा पर धारा 309(4)/317(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था.
इस मामले में अब तक कुल चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक अन्य अभियुक्त हसीमुद्दीन उर्फ पप्पू उर्फ सीटी पुत्र शमसुद्दीन निवासी दुबरिया, थाना बदौसा अभी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि वांछित अभियुक्त के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले व्यक्ति को इनाम राशि दी जाएगी और उसकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.
बांदा पुलिस इस प्रकरण में शेष फरार अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई है.
—————
/ अनिल सिंह
You may also like
NOAA Predicts Double CME Strike on Earth, Raising Possibility of Solar Storm and Auroras
भूकंप के झटकों ने हिलाया हिंदुस्तान, दिल्ली-एनसीआर से लेकर अफगानिस्तान तक दहशत
Petrol-Diesel Price Hike Shocks Consumers in Bihar: Check Latest Rates Across Districts
Video viral: पुलिस अधिकारी महिला से कह रहा 'चू***' फिर करने लगा अभद्रता, रेप केस की धमकी दे....पति को.....वीडियो हो रहा वायरल
भारत-चीन संबंधों में गर्मजोशी: चार महीनों में 85,000 भारतीयों को चीनी वीज़ा जारी, जानिए वजह