लखनऊ, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास के पास एक युवती ने आत्मदाह का प्रयास किया है। सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उसे बचा लिया।
युवती के बारे में अभी जो प्रारंभिक जानकारी मिली है कि वह नोएडा की रहने वाली बताई जा रही है। उसने शालीमार गार्डन थाना में दुष्कर्म की 24 जून को तहरीर दी थी, लेकिन कोई भी कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई। 25 दिन बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुदकमा दर्ज किया गया।
पीड़िता ने कई बार आरोपी की लोकेशन के बारे में भी जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस कार्रवाई न हाेने से परेशान युवती ने इंस्टाग्राम पर चेतावनी दी थी कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो खुदकुशी कर लेगी। उसके बाद भी नोएडा पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसी बात से आहत होकर आज युवती लखनऊ पहुंची है। इस मामले में गाैतमपल्ली थाना पुलिस युवती से पूछताछ करते हुए कार्रवाई कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
जमात-ए-इस्लामी ने अमरीकी टैरिफ को अन्यायपूर्ण और संरक्षणवादी बताया
छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी में 4 करोड़ रुपये नकद और 10 किलोग्राम चांदी के जेवर जब्त
रांची में गौशाला न्यास ने अन्नपूर्णा सेवा का किया शुभारंभ
कांग्रेस विवाद रहित कार्यकर्ताओं को सौंपेगी जिले की कमान
चेंबर के कार्यकारिणी समिति के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू