सियोल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अमेरिकी President डाेनाल्ड ट्रंप की अगले हफ्ते हाे रही दक्षिण काेरिया की यात्रा के बीच उत्तर काेरिया ने उसके दक्षिणी क्षेत्र पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया हैा
दक्षिण काेरिया की सेना ने बुधवार काे बताया कि उत्तर काेरिया ने उसके पूर्वी क्षेत्र पर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. हालांकि उसने इस बाबत और काेई ब्याैरा नहीं दिया है.
इससे पहले, दक्षिण कोरिया की योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया था कि यह मिसाइल उत्तर कोरिया के पूर्वी तट के पास समुद्र की ओर से दागी गई. उत्तर कोरिया ने आठ मई को भी अपने पूर्वी तट से कम दूरी की कई मिसाइलें दागी थीं.
गाैरतलब है कि उत्तर कोरिया उसके बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर अमेरिका, दक्षिण कोरिया और कई अन्य देेशों द्वारा समर्थित अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध को नहीं मानता है.
उत्तर काेरिया ने दक्षिण काेरिया के खिलाफ यह मिसाइल उस समय दागी है जब अगले हफ्ते दक्षिण कोरिया में एशिया-प्रशांत आर्थिक मंच के लिए अनेक विश्व नेता यहां पहुंच रहे हैं. इनमें अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप और चीन के President शी जिनपिंग भी शामिल हैं.
इसी महीने उत्तर कोरिया ने चीन के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में एक परेड में अपनी नई ‘इंटरकॉन्टिनेंटल’ बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन किया था.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like
बिहार चुनाव: नीतीश पर तेजस्वी की टिप्पणी पर भड़के चिराग पासवान, कहा - महागठबंधन पूरी तरह बीमार
छठ महापर्व की भीड़ से पटना जंक्शन पर भारी भीड़, ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्री ले रहे खिड़कियों का सहारा
राजस्थान सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए, कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं
दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दो अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को किया गिरफ्तार, प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू
HAM Candidates List 2025: जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' का फोकस मगध क्षेत्र पर, यहां देंखे 6 उम्मीदवारों की सूची