उज्जैन,25 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोमवार को नगर निगम परिषद का विशेष सम्मिलन सोमवार को निगम अध्यक्ष कलावती यादव की अध्यक्षता में हुआ। सम्मिलन में सिंहस्थ पूर्व सड़क चौड़ीकरण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।
गोपाल मंदिर, छत्रीचौक स्थित रीगल टॉकिज का विकास कार्य सम्बंधित प्रस्ताव को पुरक प्रस्ताव के साथ सिंहस्थ मद से प्राप्त राशि से एमआईसी के प्रस्ताव अनुसार सर्वानुमति एवं ध्वनीमत से स्वीकृति प्रदान की गई। गदापुलिया से रविशंकर नगर जयसिंह पुरा होते हुए लालपुल ब्रिज रोड़ तक चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य सम्बंधित प्रस्ताव एवं गाड़ी अड्डा चौराहे से वीडी क्लॉथ मार्केट केडी गेट मार्ग जूना सोमवारिया होते हुए बड़ी पुलिया तक का चौड़ीकरण कार्य सम्बंधित प्रस्ताव को सिंहस्थ मद से प्राप्त राशि से एमआईसी के प्रस्ताव अनुसार सर्वानुमति एवं ध्वनीमत से स्वीकृति प्रदान की गई।
दूधतलाई सुदामा मार्केट के पीछे का सुलभ शौचालय तोड़कर नवीन सुलभ शौचालय बनाए जाने सम्बंधित प्रकरण को स्वीकृति प्रदान की जाकर आधुनिक सुलभ शौचालय का निर्माण किये जाने के निर्देश दिए गए। शासकीय सेवकों की मृत्यु होने पर देय अनुग्रह राशि (अनुदान) का पुनरीक्षण सम्बंधित प्रस्ताव अन्तर्गत शासकीय सेवकों की मृत्यु पर पूर्व में 50 हजार रूपये अनुग्रह राशि के रूप में दिए जाते थे, जिसे राज्य शासन द्वारा अप्रेल 2025 में आदेश जारी किया जाकर अनुग्रह राशि में पुनरीक्षण किया जाकर राशि रूपये 1,25,000 रु. अनुग्रह अनुदान को स्वीकृति प्रदान की गई।
कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम 1948 (यथा संशोधित) के प्रावधानों की प्रयोज्यता और धारा 1 (3) 1 (5) के तहत कारखानों और स्थापना के पंजीयन सम्बंधित प्रस्ताव अन्तर्गत निगम के ऐसे कर्मचारी/श्रमिक जिनका वेतन 21000 रु.से कम है को बीमारी, प्रसव, निःशक्तता तथा रोजगार चोट के कारण मृत्यु जैसी आकस्मिताओं के प्रभाव से संरक्षित करने तथा बीमाकृत व्यक्तियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु कर्मचारी राज्य बीमा अन्तर्गत पंजीयन किये जाने सम्बंधित प्रस्ताव को एमआईसी के प्रस्ताव अनुसार सर्वानुमति एवं ध्वनीमत से स्वीकृति प्रदान की गई।
सदन की कार्यवाही में महापौर मुकेश टटवाल, नेताप्रतिक्ष रविराय सहित अन्य पार्षदगणों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
iPhone 17 का इंतजार खत्म! सितंबर में Samsung और Oppo भी देंगे सरप्राइज लॉन्च
जालोर में सड़क पार कर रही वृद्धा को बस ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
जालोर में जवाई समेत 3 नदियों में पानी की जोरदार आवक: बाकली बांध हुआ ओवरफ्लो, आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
डीएसटी की सूचना : मोगड़ा में पकड़ा गया डीजल चोरी के आरोप में टैंकर चालक
बेटे के सामने मां की मौत : सडक़ पार कर रही महिला की बालवाहिनी के चपेट में आने से मौत