– अजीत चव्हाण ने एक ही रेड में बुल्स के 6 खिलाड़ियों को आउट कर रचा इतिहास
विशाखापट्टनम, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । यू मुंबा और बेंगलुरू बुल्स के बीच विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में शुक्रवार को खेला गया प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन का 15वां मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। ऐसा इसलिए नहीं कि मुंबा ने एकतरफा अंदाज में बुल्स को 48-28 के अंतर से हराया बल्कि इसलिए कि मुंबा के रेडर अजीत चव्हाण (13) ने एक ही रेड में बुल्स के 6 खिलाड़ियों को आउट करके इतिहास रच दिया।
शुरुआत से ही हावी दिख रही सुनील कुमार की कप्तानी वाली मुंबा की यह चार मैचों में तीसरी जीत है जबकि बुल्स को लगातार तीसरी हार मिली है। अजीत के अलावा 200 टैकल प्वाइंट्स पूरे करने वाले रिंकू ने हाई-5 लगाया जबकि लोकेश ने चार परवेश ने 3 अंक जुटाए। बुल्स की ओर से अलीरेजा मीरजाइन और आशीष ने 6-6 अंक लिए। डिफेंस में दीपक सोनकर ने तीन अंक लिया।
बहरहाल, इस एकतरफा मुकाबल में पहला अंक अजीत चौहाण ने लिया और पहला अटैक भी मुंबा ने किया। आकाश शिंदे को लपक लोकेश ने मुंबा का खाता खोला लेकिन पांचवें मिनट तक बुल्स ने 3-3 की लीड ले ली लेकिन सतीश कन्नन के मल्टीप्वाइंटर की मदद से मुंबा ने अपनी लीड दोगुनी कर दी। आठवें मिनट में आशीष बुल्स के लिए पहली डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन लोकेश ने उनका शिकार कर स्कोर 7-3 कर दिया। फिर अजीत ने शानदार इस्केप से बुल्स को सुपर टैकल की ओर धकेल दिया।
अजीत की रेड पर धीरज सेल्फ आउट हुए और फिर सतीश ने बुल्स को आलआउट की ओर धकेला। 10 मिनट बाद मुंबा 10-4 से आगे थे। ब्रेक के बाद मुंबा ने आकाश का शिकार कर पहले आलआउट के साथ 13-5 की लीड ले ली। आलइन के बाद अजीत ने इस सीजन की अब तक की सबस बड़ी रेड (6 अंक) के साथ बुल्स को दूसरी बार आलआउट की ओर धकेल दिया। फिर अजीत ने ही बुल्स को आलआउट कर न सिर्फ 23-7 की लीड दिला दी बल्कि सुपर-10 भी पूरा कर लिया।
मुंबा ने आलइन के बाद भी लगातार दबाव बनाए रखा और 19वें मिनट में बुल्स को एक बार फिर सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। फिर अनिल ने दीपक का शिकार कर बुल्स को आलआउट की ओर धकेला। अजीत आए और बुल्स को एक खिलाड़ी तक सीमित किया। हाफटाइम तक 29-12 से आगे थे। ब्रेक के दो मिनट बाद मुंबा ने बुल्स को तीसरी बार आलआउट कर -33-13 की लीड ले ली। आलइन के बाद बुल्स ने लगातार तीन अंक लेकर मुश्किल दिख रही वापसी की राह पकड़ी।
मुंबा ने हालांकि इसके बाद लगातार तीन अंक लेकर बुल्स के लिए मुश्किल पैदा की लेकिन आशीष ने सुनील-परवेश को बाहर करते हुए बुल्स को नए सिरे से आत्मबल दिया। इस बीच आशीष को लपकते हुए रिंकू ने हाई-5 पूरा किया। 30 मिनट के बाद मुंबा 39-20 से आगे थे। इसके बाद बुल्स मुंबा को दो बार सुपर टैकल की स्थिति में लेकर आए लेकिन दोनों बार सुपर टैकल के साथ मुंबा ने न सिर्फ आलआउट टाला बल्कि बुल्स की जीत की सारी संभावनाओं को खत्म कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
You may also like
Anveshi Jain Sexy Video: 'गंदी बात' वाली एक्ट्रेस ने लगाया हॉटनेस का तगड़ा, वीडियो देख बेकाबू हुए फैंस
धनु राशिफल ब्रेकिंग: 9 सितंबर को बिजनेस में होगा धमाका, मिलेगा अपार लाभ
दो फेरे होते` ही रुकवा दी गई शादी दूल्हा और दुल्हन का बताया ऐसा राज़ की हर किसी की फटी की फटी रह गयी आंखें
Zomato Share देंगे मुनाफा या अभी निवेश करना रिस्की? जानिए इंटरनेशनल ब्रोकरेज नोमूरा से
Trisha Kar Madhu Sexy Video: MMS कांड वाली त्रिशा कर मधु ने नए सेक्सी वीडियो से मचा दी सनसनी