क्लर्क/ट्रेडमैन पद के लिए 12 जिलों के 844 अभ्यर्थी जमकर दौड़े
वाराणसी, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के वाराणसी शहर के छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में Saturday को कड़ी सुरक्षा के बीच Indian सेना के अग्निवीर भर्ती रैली की शुरुआत हुई. पहले दिन क्लर्क/ट्रेडमैन पद के लिए सभी 12 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए. इसमें कुल 1028 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 844 ने रेस में भाग लिया और 395 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए. यह जानकारी सेना भर्ती निदेशक कर्नल शैलेष कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, वाराणसी के पंजीकृत युवा भर्ती में शामिल हुए. आयोजन का नेतृत्व आगरा से आई कर्नल रेशमा सरीन के नेतृत्व वाली 11 सदस्यीय टीम ने किया. वहीं, कैंट पुलिस ने बाहरी क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी. इस दौरान कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, फुलवरिया चौकी प्रभारी दीक्षा पांडेय, शांतनु मिश्रा आदि फोर्स के साथ भ्रमण करते रहे.
सैन्य अफसरों के अनुसार, दूसरे दिन नौ नवंबर को इन सभी जनपदों के टेक्निकल पदों के अभ्यर्थी एवं शेष बचे क्लर्क पद के कुल 1030 अभ्यर्थी शामिल होंगे. तीसरे दिन 10 नवंबर को केवल टेक्निकल पदों के 1052 अभ्यर्थी शामिल होंगे. आखिरी चरण में 11 नवंबर से 21 नवंबर तक जीडी यानी जनरल ड्यूटी पदों के लिए भर्ती होगी.
सेना भर्ती निदेशक कर्नल शैलेष कुमार ने बताया कि 11 नवंबर को आजमगढ़ के 1189 अभ्यर्थी शामिल होंगे. 12 नवंबर को बलिया, 14 नवंबर को चंदौली, 15 नवंबर को देवरिया और गाजीपुर, 16 नवंबर को गाजीपुर के जखनिया, सैदपुर, मोहम्मदाबाद तहसील के 1260 अभ्यर्थी भर्ती में शामिल हाेंगे. इसी तरह से 17 नवंबर को गाजीपुर के सदर और मऊ के 1235 अभ्यर्थी शामिल होंगे. 18 नवंबर को मिर्जापुर और भदोही, 19 नवंबर को गोरखपुर जिले के अभ्यर्थी भर्ती में हिस्सा लेंगे. 20 नवंबर को वाराणसी के राजातालाब, पिंडरा एवं सदर के 1152 अभ्यर्थी और आखिरी दिन 21 नवंबर को जौनपुर और सोनभद्र के अभ्यर्थी शामिल होंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

लोहिया अस्पताल के पास कैसे खुल गई शराब दुकान, लखनऊ हाई कोर्ट ने आबकारी आयुक्त से मांगा जवाब

11 घंटे, 1,680 किमी की यात्रा और पांच कार्यक्रम, राष्ट्र के प्रति पीएम मोदी ने दिखाई अटूट प्रतिबद्धता

न्यूजीलैंड में भारतीय स्टूडेंट्स की होगी ज्यादा कमाई, पार्ट-टाइम जॉब को लेकर हो गया ये बदलाव

शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में रविंदर सिंह ने किया कमाल... 50 मीटर में लगाया गोल्ड पर निशाना, देश के लिए बड़ा कारनामा

खाने केˈ बाद कितना होना चाहिए आपका ब्लड शुगर? जानिए डायबिटीज की सही पहचान और बचाव के तरीके﹒





