जौनपुर ,03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जौनपुर में जाफराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार रात मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दुर्गा प्रतिमा का हाथ खंडित होने का आरोप है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और विसर्जन संपन्न कराया.यह घटना रात करीब 12 बजे हुई, जब जाफराबाद की नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के सदस्य कस्बे से सटे शक्ति कुंड में मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे. आरोप है कि 15 से 20 लोगों के एक समूह ने समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान प्रतिमा का हाथ टूट गया, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.घटना के बाद समिति के सदस्यों ने विसर्जन करने से इनकार कर दिया और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.बाद में, सीओ शुभम वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाया, जिसके लगभग दो घंटे बाद मूर्ति का विसर्जन किया जा सका. सीओ शुभम वर्मा ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने के लिए राजभर ने नेताओं को लिखा पत्र, उठाई ये मांग
आवेज दरबार ने शुभी जोशी के आरोपों का किया खंडन
अब मत कहना कि मौत किसी को` बता कर नहीं आती क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
9 साल बाद घरेलू ज़मीन पर टेस्ट शतक बनाने वाले केएल राहुल ने बताया अपने खास सेलिब्रेशन का राज़
बिहार में 7 IAS का तबादला: जिस आईएएस ने BPSC अभ्यर्थियों को मारा था थप्पड़, उसे CM नीतीश ने बनाया...