-कार के दरवाजे में छिपा कर रखे थे गहने
पूर्वी चंपारण,21 अगस्त (Udaipur Kiran) ।सुगौली थाना पुलिस ने गुरूवार को गुप्त सूचना के आधार पर करीब 70 लाख रुपये की 61 किलो चांदी के गहने के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
इसकी जानकारी देते पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि गु्प्त सूचना मिली कि नेपाल की ओर से एक कार में तस्करी का सामान लाया जा रहा है। जिसको लेकर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राष्ट्रीय उच्च पथ में चिलझपट्टी चौक के समीप वाहनों की जांच शुरू की। जांच के क्रम में एक लाल रंग की दिल्ली नंबर कार की जांच की गई जिसपर दो लोग सवार थे।
पुलिस के पूछ-ताछ में कार पर सवार लोगों ने सही जानकारी नहीं दी। जिसपर शक के आधार पर पुलिस टीम ने कार को थाना लाया गया। कार की जांच में उसके दरवाजे में छिपा कर रखे गये। चांदी के गहने बरामद किये गये।
बरामद गहनों में पायल, पर्स, कड़ा,झुमका, अंगुठी,मछली, लॉकेट और चांभी रिंग सहित अन्य गहने शामिल है। साथ ही पकड़े गये दोनो कारोबारियो में नेपाल के वीरगंज के शंकर साह सोनार और पश्चिमी चम्पारण जिले के गोपालपुर थाना के बैसखवां निवासी शशिभूषण साह बताया जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
क्या आपकी कमर पर भी पड़ते हैं ऐसे डिंपल? तो इसकेˈˈ फायदे भी जान लीजिए
iPhone 17 की भारत में लॉन्च डेट क्या है? आईफोन प्रेमियों के लिए Apple ने ही कर दिया खुलासा!
भारत में स्वास्थ्य संकट: जानिए 5 खतरनाक बीमारियों के बारे में
स्कूल से निभा घर आते हीं सीधा दादा के रूम मेˈˈ जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे
ये भविष्यवाणी टलेगी नहीं चाहे कोई कुछ भी कर ले -ˈˈ अब सब बदलने वाला है