Next Story
Newszop

मप्रः सोलर पम्प स्थापना की योजना के लिए राज्य स्तरीय समन्वय समिति गठित

Send Push

भोपाल, 08 मई . राज्य शासन ने सिंचाई के लिए सोलर पम्प स्थापना की योजना ” प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” के क्रियान्वयन के लिये राज्य स्तरीय समन्वय समिति का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है. समिति में ऊर्जा, वित्त, नगरीय विकास एवं आवास, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सदस्य एवं नवीन तथा नवकरणीय ऊर्जा विभाग के सचिव सदस्य सचिव होंगे.

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय समन्वय समिति द्वारा योजना के सभी घटकों अंतर्गत प्रगति की नियमित समीक्षा की जायेगी. योजना के क्रियान्वयन के लिए विभागों के बीच आवश्यक समन्वय योजना की प्रगति की नियमित (अधिकतम 3 माह) में समीक्षा की जायेगी, ताकि समय-सीमा में लक्ष्य की प्राप्ति हो सके. योजना को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने के लिए आवश्यक विनिर्देश जारी करना, योजना क्रियान्वयन के संबंध में भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्रालय के साथ समन्वय करना और राज्य में योजना क्रियान्वयन में सुधार के उपाय के सुझाव भी समिति द्वारा दिए जायेंगे.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now