कोलकाता, 14 अप्रैल . भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों में सोमवार से 18 अप्रैल तक गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी और अनुकूल हवाओं के चलते राज्य के मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा.
आईएमडी के अनुसार, बांग्लादेश और उससे सटे क्षेत्रों के ऊपर ऊपरी वायुमंडल में चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके असर से दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. विशेष रूप से पुरुलिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्व और पश्चिम बर्दवान तथा नदिया जिलों में हवाओं की तीव्रता अधिक रहने की संभावना है.
आईएमडी ने यह भी बताया कि उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में भी 17 अप्रैल तक एक-दो स्थानों पर गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है.
/ ओम पराशर
You may also like
ओडिशा : उच्च शिक्षा में सुधार के मद्देनजर मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने की अहम बैठक
सेनेटरी पैड कैसे डिस्पोज करें? 90% महिलाएं गलत तरीके से इसे फेंकती हैं.. जाने राइट प्रोसेस
शासन पावर प्रोजेक्ट पर हिमाचल का अधिकार, पंजाब को नहीं दिया जाएगा : मुकेश अग्निहोत्री
मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के शासनकाल में यूपी में होती थी बंगाल जैसी हिंसा : राकेश त्रिपाठी
तमिलनाडु : वेल्लोर के कट्टू कोलाई गांव में वक्फ बोर्ड के दावे से विवाद, निवासियों ने जिला प्रशासन से मांगी मदद