Next Story
Newszop

इलाज के नाम पर विधवा से 4.62 लाख की ठगी करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

Send Push

कानपुर, 27 मई . किदवई नगर पुलिस ने महिला के बैंक खाते से चार लाख बासठ हजार रुपए ठगने वाले झारखंड के रहने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. शातिर ठगों ने इलाज के नाम पर पीड़िता से पहले तो फॉर्म भरवाया फिर ओटीपी मांगकर उसका अकाउंट खाली कर दिया. पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी मंगलवार को डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने दी.

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि किदवई नगर एक टू ब्लॉक में रहने वाली पीड़ित महिला एकता गुप्ता के पति अर्पित गुप्ता का स्वर्गवास 2021 में हो चुका है. उनके बेटे को हर्निया की शिकायत है. बच्चे के इलाज के लिए वह ऑनलाइन अस्पताल और डॉक्टर तलाश रही थी. बीती 20 मार्च को उसके मोबाइल पर एक अनजान फोन आया उन्होंने बताया कि वह एक बड़े अस्पताल से बोल रहे हैं.

जहां उसे कम पैसे में बेहतर इलाज मिलेगा. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन एक फॉर्म भरवारा जाएगा. पीड़ित महिला साइबर ठगाें की बातों में आकर ओटीपी उन्हें बता दिया. अगले दिन यानी 16 अप्रैल को उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से चार लाख बासठ हजार उड़ गए हैं.

पीड़िता ने घटना की सूचना किदवई नगर पुलिस को दी. साइबर सेल के जरिए पुलिस ने ठगी करने वालों की लोकेशन ट्रेस करी तो वह झारखंड निकली. पुलिस टीम झारखंड के लिए रवाना हुई और आरोपित शाहिद रजा, जावेद रजा को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों आरोपित सगे भाई हैं. जो खोरीमऊआ थाना गांडेय जनपद गिरिडीह झारखंड के रहने वाले हैं. आरोपितों के पास से 47 और 48 हजार रुपये की कीमत के दो मोबाइल बरामद हुए हैं. दोनों ने पूछताछ में यह भी बताया कि ठगी की रकम से उन्होंने कई तरह की ज्वेलरी भी खरीदी है. हालांकि उनके पास से अभी मोबाइल के अलावा और कुछ भी नहीं मिला है. दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

/ रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now