भोपाल, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के धार शहर का ऐतिहासिक इमामबाड़ा अब राज्य सरकार का हो गया है। बुधवार को पुलिस-प्रशासन ने ताजिया कमेटी से कब्जा मुक्त कराकर इसे लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया। एसडीएम कोर्ट के आदेश पर की गई इस कार्रवाई के दौरान पूरे क्षेत्र में प्रशासनिक सतर्कता है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात किये गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके। कार्रवाई के दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी मनोज कुमार सिंह और एएसपी विजय डावर मौजूद रहे।
दरअसल, इमामबाड़ा को ताजिया कमेटी अपना बताती रही है, जबकि सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति इसे मुक्त कराने के लिए लड़ाई लड़ती रही। लोक निर्माण विभाग ने इमामबाड़े को विभाग का भवन बताते हुए ताजिया कमेटी को नोटिस जारी किया था। इसके बाद ताजिया कमेटी ने इस भवन पर आजादी के बाद से ही अपना कब्जा बताते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की। इसी साल 22 अप्रैल को हाई कोर्ट ने ताजिया कमेटी की याचिका खारिज करते हुए एसडीएम कोर्ट को आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
एसडीएम कोर्ट द्वारा 14 जुलाई को ताजिया कमेटी से कब्जा हटाने का आदेश जारी किया था। कोर्ट ने ताजिया कमेटी के सदर अनवर खान एवं मोहम्मद सिद्दीकी सहित संबंधित व्यक्तियों से दो सप्ताह के भीतर उक्त परिसर को खाली करने के लिए कहा गया था। इसी क्रम में प्रशासन ने कब्जा हटाया।
अपर कलेक्टर संजीव केशव पांडे ने बताया कि यह पीडब्ल्यूडी का भवन था। हाई कोर्ट के आदेश अनुसार एसडीएम कोर्ट ने सुनवाई करके मप्र लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत आदेश पारित किया था। इसी के तहत पीडब्ल्यूडी को भवन का कब्जा दिलवाया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
अब मत कहना कि मौत किसी को बता कर नहीं आतीˈ क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
संसद में पेश होते ही हंगामा, विपक्षी सांसदों ने बिल की कॉपी फाड़कर अमित शाह की ओर फेंकी, Video
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवा दी शादी कहा-ˈ दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन
बारिश ने भरी नई जान! राजस्थान के माही बांध का जलस्तर बढ़ा चार गेट खोलकर छोड़ा गया पानी, देखे वीडियो
कुली और वॉर 2 की बॉक्स ऑफिस कमाई: 7वें दिन का हाल